Hapur News Khabarwala24News Hapur: जनपद के थाना हाफिजपुर थाना क्षेत्र में हुए राजकुमार हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने छह हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपियों की कब्जे/निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडे आदि बरामद किए गए हैं। पुलिस का दावा है कि अवैध संबंधों के शक में राजकुमार की हत्या की गई थी।
क्या है मामला
हाफिजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 14 जून को ग्राम अब्दुल्लापुर मोडी के जंगल स्थित आम के बाग में राजुकमार निवासी ग्राम चचौई थाना हाफिजुपर का शव मिला था। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, जिसके सम्बन्ध में मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक ने हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश दिए थे।

क्या बोले एसपी
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि 14 जून की शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव अब्दुलापुर मोड़ी के जंगल में पड़ा है। इस सूचना पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। शव की पहचान ग्राम राजकुमार के रूप में हुई थी। इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया। जिसमें कोई लोगों से पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि मृतक राजकुमार के गांव के ही रहने वाले सुशील की पत्नी से अवैध संबंध हो गए थे। मृतक के साथ सुशील की पत्नी रहने लगी। इसको लेकर सुशील आदि रंजिश मानने लगे और रंजिश को लेकर ही राजकुमार को बहाने से बुलाकर हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि मृतक राजकुमार के करीब तीन लाख रुपये गांव के ही विवेक और हेमलता पर बकाया थे। विवेक और हेमलता ने धोखे से राजकुमार को बुलाया और बीस हजार रुपये भी दिए। लेकिन उसी समय मौके पर हत्यारोपी पहुंच गए और राजकुमार को अब्दुल्लापुर मोड़ी के जंगल में ले गए और पीटपीटकर उसकी हत्या कर दी।
फरार एक आरोपी कि तलाश में पुलिस दे रही दबिश
पुलिस ने बताया कि राजकुमार हत्याकांड में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अभी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही हैं।
यह हैं पकड़े गए हत्यारोपी
ग्राम चचौई निवासी राजू उर्फ राजीव, आकाश, भूरा उर्फ राजकुमार, सुशील, विवेक और हमलता हैं।
यह किया गया बरामद
हत्या में प्रयुक्त दो डंडे, बास
मृतक के मोबाइल की बैट्री व स्क्रिन गार्ड क्षतिग्रस्त हालात
मृतक का पर्स जिसमे मृतक का पेन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेस
मृतक के 21,250/- रुपये
मृतक की मोटरसाइकिल
















