Hapur News Khabarwala24 News Hapur (साहिल अंसारी) : परिजन से बिछड़ी बच्ची को कोतवाली क्षेत्र की गढ़ गेट पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उसके परिजन को मिलवा दिया। बच्ची के मिलने के बाद परिजन ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
मेरठ जनपद के खरखौदा निवासी कफिल के यहां हापुड़ में रहते हैं। कफिल परिवार के साथ उनके यहां आया था। आज मंगलवार को कफिल की ढाई वर्ष की बच्ची घर से लापता हो गई। परिजन ने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इस पर परिजन गढ़ गेट पुलिस चौकी पर पहुंचे और पुलिस को बच्ची के गायब होने की सूचना दी।
बच्ची के गायब होने की सूचना मिलते ही आनन फानन में पुलिस टीम बच्ची की तलाश में जुट गई। करीब दो घंटे बाद पुलिस ने गूली इलाके से बच्ची को बरामद कर लिया और परिजन को सूचना दी। बच्ची के मिलने की सूचना पर परिजन चौकी पर पहुंचे और देख उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। परिजन ने गढ़ गेट पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया।