Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत डेडिकेटेड स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर बनाये जाने की मांग की है।
सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि गत वर्षों में मेरठ ने अनेकों प्रादेशिक, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं। यहां पर तीन उच्च श्रेणी के स्टेडियम हैं जिनमें इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रदेश का प्रथम खेल विश्वविद्यालय भी आपने मेरठ को प्रदान किया है। खिलाड़ियों को खेलते समय चोटिल होने से उन्हें तत्काल एवं उचित चिकित्सा उपलब्ध कराना बड़ी समस्या है। इसके लिए उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता है व कई खिलाड़ियों का तो कैरियर ही इसके कारण खतरे में पड़ जाता है। लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, मेरठ में विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर का निर्माण कराने से इस समस्या का समाधान किया जा सकता है। यहां इसके लिए स्थान भी उपलब्ध है। स्पोर्ट्स इंजरी यूनिट स्थापित किए जाने से इसका लाभ स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी सहित विभिन्न स्टेडियमों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाडियों, पुलिस तथा फ़ौज की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं को हो सकता है। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत डेडिकेटेड स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर बनवाए जाने की कृपा करें।