Hapur News Khabarwala24 News Hapur: सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत आर्य कन्या पीजी कॉलेज की छात्राओं ने रेंजर प्रभारी डॉ. पूनम भारद्वाज के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा पर एक रैली निकाली तथा कक्षाओं में जाकर छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
महाविद्यालय की नोडल अधिकारी (सड़क सुरक्षा) डाक्टर सरोजिनी ने सभी छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। रैली में महाविद्यालय की रोड सेफ्टी क्लब और रेंजर छात्राएं दीप्ति चौधरी, काजल शर्मा, संजना बक्शी, कुमकुम, शिखा मनी, चाहत, चीनू रानी, खुशबू , एलिस, दीपिका, सोनिया, नेहा चौहान, प्राची, कविता रानी, निशा और बरखा शामिल रहीं।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर साधना तोमर ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में लगातार जागरूक रहने तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए कहा। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएं डॉ. अरुणा शर्मा, डॉ. संगीता अग्रवाल, डॉ. जया शर्मा, डॉ. आभा कौशिक, डॉ. अपर्णा त्रिपाठी, डॉ. वसुधा श्री, डॉ. रुचि त्यागी, डॉ. सर्वेश कुमारी, प्रियंका सोनकर, डॉ. मीनू कश्यप आदि उपस्थित रहीं।