CLOSE AD

Hapur News प्रभात फेरी में गूंजे भगवान जगन्नाथ के जयकारे….

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Hapur News Khabarwala24News Hapur :भगवान श्री जगन्नाथ रथ सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को शहर के विभिन्न मोहल्लों में भगवान जगन्नाथ की प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें श्रद्धालु पालकी के साथ चलते हुए जयकारों के साथ भगवान जगन्नाथ का गुणगान करते चल रहे थे।

Hapur news प्रभात फेरी में गूंजे भगवान जगन्नाथ के जयकारे....

इन इलाकों में निकली प्रभात फेरी

प्रभात फेरी में शामिल होने के लिए सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ चंडी रोड स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचने लगी। जहां भगवान जगन्नाथ की सुंदर पालकी को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया। इसके बाद नगर के विभिन्न मोहल्लों से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी श्री लक्ष्मी नारयाण मंदिर से प्रारंभ होकर चैंबर वाली गली, निहालचंद बिल्डिंग, मोहल्ला सत्तीबाड़ा, गांधी गंज से चंडी रोड, छोटी मंडी, पापड़ वाली गली, छतरी वाला कुंआ, चाहकमाल चौक, बराही चौक, खारी से होते हुए ब्रह्मनान में पहुंचकर हरिओम के यहां विश्राम किया। प्रभात फेरी में श्रद्धालु जयकारें लगाते चल रहे थे, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। विभिन्न मोहल्लों में श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए।

Jagannath yatra

सोमवार को यहीं निकलेगी प्रभात फेरी

सोमवार को प्रभात फेरी पक्का बाग चौराहा स्थित बाबा बख्तावर नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर गौशाला, इंद्रलोक, भगवानपुरी, पन्नापुरी, शक्तिनगर होते हुए कृष्णा नगर में टीएसएस स्कूल के सामने सुभाषचंद शर्मा के यहां विश्राम करेगी।

यह रहे मौजूद

इस मौके पर राजेश, हरिओम, विनय, राकेश वर्मा, संजय, राजेंद्र, शुभम, सौरभ, गोपाल अग्रवाल, राजू, अनुराग, मोनू शर्मा, जयभगवान, सुनील जैन, मदनलाल, नरेश आदि शामिल रहे ।

Hapur news प्रभात फेरी में गूंजे भगवान जगन्नाथ के जयकारे.... Hapur news प्रभात फेरी में गूंजे भगवान जगन्नाथ के जयकारे.... Hapur news प्रभात फेरी में गूंजे भगवान जगन्नाथ के जयकारे....

-Advertisement-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-