Hapur News Khabarwala24 News Hapur: प्रादेशिक संस्था केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश (सीडीएफयूपी) की चतुर्थ कार्यसमिति बैठक गाजियाबाद के होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित हुई। इसमें जिले के केमिस्टों व एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन मंत्री दया शंकर मिश्र (दयालु ) के समक्ष अपनी समस्याएं रखी।
प्रदेश महामंत्री सुरेश गुप्ता ने बैठक में पधारे केमिस्टों को संबोधित करते हुए दवा व्यवसाय में आ रही दिक्कतों पर चर्चा करते हुए संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यो को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि देश में अवैध रूप से चल रही ऑन लाईन दवा फार्मेसी के संचालन के विरोध में किए गए कार्यों पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो दवा विक्रेता आंदोलन कर अपना विरोध प्रकट करेंगे।
आजादी से पूर्व के बने दवा कानून को आज भी झेल रहे हैं। सरकार को समय समय पर कानून में बदलाव के लिए दिए गए सुझावों पर भी प्रदेश भर आए दवा विक्रेताओं को विस्तृत रूप से अवगत कराया।
बैठक में हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश त्यागी व जिला महामंत्री विकास गर्ग ने सरकार के बनाए पोर्टल में आ रही दिक्कतों और दवा कंपनियों से लीकेज, ब्रेकेज व एक्सपायरी दवाइयों की वापसी करने में कंपनियों की मनमानी से अवगत कराया। जिसका मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री दया शंकर मिश्र ने दवा विके्रताओं की सभी समस्याओं का निदान प्रमुखता से करने का आश्वासन दिया।
यह रहे मौजूद
बैठक में हापुड़ की औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल, संजय त्यागी, विनित जिंदल, प्रवीण त्यागी, संजय कुमार अग्रवाल, दीपक त्यागी, अजय सोढ़ा, अरूण कुमार गोयल आदि ने भाग लिया।