Hapur News Khabarwala24 News Hapur : दिल्ली रोड बिजलीघर के फीडर नंबर छह की लाइन में फाल्ट से 12 घंटे तक पूरा फीडर बंद पड़ा रहा। रात में तलाश करने पर बिजली कर्मियों को फाल्ट ही नहीं मिल सका। इसके अलावा एक मोहल्ले में ट्रांसफार्मर फुंकने पर चार नंबर फीडर भी रात में बंद रहा। करीब डेढ़ दर्जन मोहल्लों के हजारों लोग भीषण गर्मी से तिलमिला उठे। लो वोल्टेज और ट्रिपिंग से दिनभर लोग बेहाल रहे।
जिले में बिजली व्यवस्था बेपटरी है, लो वोल्टेज और बार बार कटौती के कारण आम आदमी परेशान हैं। विद्युत उपकरण नहीं चल पा रहे। बिजलीघरों पर लगी वीसीबी मशीनें सही तरीके से काम नहीं कर पा रही हैं। इस कारण 11केवी क्षमता की लाइनों में फाल्ट से सब स्टेशन पर लाइन ट्रिप नहीं हो रही, ट्रांसमिशन के 220केवी बिजलीघर से ही लाइन ट्रिप हो रही है।
सोमवार रात में करीब साढ़े 12 बजे फीडर नंबर छह की लाइन में फाल्ट हो गया, दो बार कर्मियों ने फाल्ट को ठीक कर दिया। लेकिन तीसरी बार फिर फाल्ट हुए, जो काफी पेट्रोलिंग के बाद भी नहीं मिल सका। इस फीडर से जुड़े सभी मोहल्लों में अंधेरा पसर गया। रातभर लोगों ने गर्मी का सामना किया। मंगलवार दोपहर में करीब साढ़े 12 बजे यह फीडर चालू हो सका।
उधर मोहल्ला अर्जुननगर में रात करीब 11 बजे ट्रांसफार्मर फुंक गया। इस कारण फीडर नंबर चार रातभर बंद रहा। सुबह करीब दस बजे सप्लाई चालू हो सकी। भीषण गर्मी में 12 घंटे तक सप्लाई बाधित रहने से लोग काफी परेशान हुए। बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि फाल्ट के कारण आपूर्ति बाधित रही थी। फाल्टों को सही कराकर आपूर्ति चालू कर दी गई। पूरा प्रयास है कि बेहतर विद्युत आपूर्ति की जाए, ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े।