Hapur News Khabarwala 24 News Hapur : नगर पालिका के प्रकाश विभाग में तैनात संविदा कर्मचारी बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। उन्होंने एसडीएम सुनीता सिंह को ज्ञापन सौंपकर वेतन वृद्धि व वेतन लखनऊ से सीधा उनके बैंक खातों में भेजने की मांग उठाई है।
संविदा कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रशासन से तय वेतनमान के अनुरूप उन्हें कम वेतन दिया जा रहा है। जिससे उन्हें अपना घर खर्च चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही बच्चों की स्कूली फीस जमा करने में भी दिक्कत होती है। अनेक कर्मचारी पिछले दस वर्षो से कार्य कर रहे है, लेकिन उनके वेतन में वृद्धि नहीं की गई है। इस संबंध में ठेकेदार से शिकायत की गई तो वह संविदा समाप्त करने की चेतावनी देता है। इस संबंध में नगर पालिका अधिकारियों व पालिकाध्यक्ष को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिससे कर्मचारियों में रोष है।
यह रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में पवन कुमार, पुनीत, अजय, मनोज कुमार, राहुल, सुभाषचंद, रतन, मयंक, आसिफ खान, मोहित कुमार, प्रदीप आदि मौजूद रहे।