Hapur News Khabarwala24 News Hapur : युवा उद्यमी अक्षत गर्ग को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में निर्यात करने पर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस पर हापुड़ स्माॅल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बधाई दी गई।
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, वरिष्ठ आईएसएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद आदि ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में निर्यात में अच्छा कार्य करने पर नगर की सुमित्रा वुडक्राफ्ट के स्वामी अक्षत गर्ग को सम्मानित किया गया।

हापुड़ स्माॅल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता ने युवा उद्यमी अक्षत गर्ग को बधाई दी है और उम्मीद की है कि वह इसी तरह आगे बढ़कर देश और दुनिया में भारत का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि सुमित्रा वुडक्राफ्ट हापुड़ स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की सदस्य है। उन्होंने बताया कि अक्षत गर्ग उद्यमी व भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय कृपाल के पुत्र हैं। एसोसिएशन के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी सपा सरकार में अक्षत को सम्मानित किया गया था।