Hapur News Khabarwala24News DHOLANA(HAPUR) धौलाना में स्थित डहाना के प्राथमिक विद्यालय की एक कक्षा में सोमवार को प्लास्टर गिरने से कक्षा चार की एक छात्रा घायल हो गई थी। मंगलवार को इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने सहायक अध्यापिका को निलंबित कर दिया और जिला समन्यवयक को कड़ी चेतावनी दी गई है।
क्या था मामला
सोमवार को धौलाना के डहाना प्राथमिक विद्यालय में स्कूल के शिक्षण कक्ष से प्लास्टर के टूटने के कारण एक छात्रा को चोट लग गई थी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस प्रकरण की जांच कराई गई तो जांच में प्रथम दृष्टया विद्यालय की कक्षा चार की सहायक अध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है।
जिला समन्यवयक निर्माण को कड़ी चेतावनी देते हुए ग्रीष्मावकाश में जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों के भवनों का सूक्ष्मता से निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा सभी खंड शिक्षाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि वह भी अपने स्तर से स्कूलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करें।

प्रधानाध्यपक के वेतन रोकने की संस्तुति की
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार को सपनावत और प्राथमिक विद्यालय सालेपुर के स्कूलों का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय सपनावत-2 में साफ-सफाई की कमी पाई गई। अभिलेख भी अपूर्ण थे। मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार भोजन नहीं था। कुछ शौचालयों में सफाई ही नहीं थी और कुछ में ताले लगे हुए थे। इन खामियों को देखते हुए वहां की प्रधानध्यापक का आगामी आदेश तक वेतन रोकने की संस्तुति की गई है।
विद्यालय के शिक्षामित्र बिना सूचना के अनुपस्थित रहे। उनका एक दिन का वेतन काटा गया है। सालेपुर कोटला में कुल नौ का स्टाफ में से दो अध्यापक अवकाश पर थे और एक अध्यापक और एक शिक्षामित्र बिना पूर्व सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित अध्यापक और शिक्षामित्र का एक दिन का वेतन अवरूद्ध कर दिया गया है। स्कूल में साफ-सफाई ठीक नहीं मिलने पर प्रधानाध्यपक से स्प्ष्टीकरण मांगा गया है।