Hapur News Khabarwala24News Hapur : कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किला कोना में एक घर में घुसकर हथियारों से लैस आरोपियों ने मां बेटी के साथ मारपीट कर घर में तोड़फोड़ की दी। इतना ही नहीं उसके पति को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किला कोना निवासी अफसरा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 9 जून को वह अपनी पुत्री रिमशा के साथ रात करीब साढ़े आठ बजे घर पर अकेली थी । उसके पति व अन्य बच्चे घर से बाहर गये हुए थे। पीड़ित ने बताया कि उसके पति से रंजिश रखने वाला संचिन जिन्दल निवासी चाहकमाल व किला कोना निवासी वाहब जो ब्याज का धंधा करते हैं। उसके पति व बच्चो की अनुपस्थिति में बदमाशो को सुपारी देकर उसके परिवार को जान से मरवाने के लिये पांच बाईको पर बदमाशो को हथियार (बन्दूक, पिस्टल आदि) से लैस होकर उसके घर आए। पांच लोग उसेक घर में घुसे और तोड़फोड़ कर दी। उसके व उसकी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए कहा कि उसके पति को जिंदा नहीं छोड़ेंगे। यह घटना सीसीटीवी में कैद है। आस पास के लोगों के आने पर आरोपी चले गए। पीड़ित ने बताया कि इस वारदात से वह काफी भयभीत है। उसके व उसके पति के साथ कभी भी कोई भी वारदात संगीन वारदात हो सकती है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने पीड़िता अफसरा की तहरीर पर चाहकमाल निवासी सचिन जिंदल, किलो कोना निवासी वाहब, शाहरूख, सादाब, छोटे, भूरा, चमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।