Greater Noida : अजब गजब: किसानों का यमुना प्राधिकरण के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन, भैंस पर Yeida लिखकर बजाई बीन, देखिए Video

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Greater Noida Khabarwala24News Greater Noida: यमुना प्राधिकरण ( Yamuna Authority) के खिलाफ विभिन्न मांगों को लेकर किसान कई दिनों से सलारपुर अंडरपास के नीचे धरना दे रहे हैं, लेकिन किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए कोई भी तैयार नहीं है। रविवार को धरने के 28 वें दिन किसानों ने विरोध प्रदर्शन का एक अनोखा तरीका अपनाया। धरना स्थल पर एक भैंस को लाया गया और उसके शरीर पर यमुना प्राधिकरण, Yeida लिखा और फिर उसके सामने बीन बजाई।

समस्या सुनने नहीं आए अफसर

भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवीर नागर का कहना है कि अफसरों को नींद से जगाने के लिए भैंस के आगे बीन बजाई है। किसान पिछले 28 दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं, लेकिन कोई भी अफसर उनकी बातें सुनने के लिए नहीं आया है। उल्टा अफसर इस प्रयास में हैं कि किसी तरह धरना प्रदर्शन समाप्त करा दिया जाए। किसान अब किसी की बातों में आने वाले नहीं हैं। जब तक किसानों को इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी।

किन मांगों को लेकर किसान दे रहे धरना

बताया गया कि सलारपुर अंडरपास के नीचे पिछले 28 दिनों से जिले के किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। किसानों की मांग 10 प्रतिशत विकसित प्लॉट और 64.7 प्रतिशत मुआवजा, आबादी लीजबैक का ट्रांसफर, न्यूनतम 120 मीटर प्लॉट का प्रावधान और बड़े प्लॉटों को विभाजन कर किसानों की उपयोगिता के आधार पर लगाने की मांग हैं।

राकेश टिकैत आज पहुंचेंगे ग्रटर नोएडा

बताया गया कि सलारपुर अंडरपास के नीचे बैठे किसानों को समर्थन देने के लिए आज सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचेंगे (Rakesh Tikait) और किसानों को संबोधित करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना का कहना है कि जिले का कोई भी ग्रामीण अकेला नहीं है। अगर कोई भी प्राधिकरण या अधिकारी किसानों के अधिकारों का हनन करेगा तो उसके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। किसानों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD