Girlfriend landed from helicopter प्रेमिका के लिए नहीं बिछाया कालीन, रख दिए नोटों के बंडल, पैसों पर यूं चलकर उतरी ‘महारानी’

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: Girlfriend landed from helicopter कोई एक-एक पैसे का मोहताज होता है, तो कुछ लोगों के पास उड़ाने के लिए अरबों-खरबों की दौलत होती है। कुछ लोग दो जून की रोटी के लिए दिन रात जी-तोड़ मेहनत करते हैं, तो कुछ लोगों के पास इतना पैसा होता है कि वो सिर्फ बेफिजूल खर्च करने में मशगूल रहते हैं। ये पैसे वाले लोग दिखावे के लिए कुछ भी उटपटांग करते रहते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है।

Girlfriend landed from helicopter सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अरबपति शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को न सिर्फ हेलिकॉप्टर से बुलाता है, बल्कि उसे उतारने के लिए रेड कार्पेट की जगह नोटों की गड्डियां रखता है। इतने सारे पैसों को देखने के बाद किसी के भी होश उड़ जाएं। लेकिन महिला उन रुपयों पर किसी महारानी की तरह इतराती हुई चल रही है।

गर्लफ्रेंड के लिए शेयर किया वीडियो (Girlfriend landed from helicopter)

Girlfriend landed from helicopter इस शख्स का नाम सर्गेई कोसेंको है, जो इंस्टाग्राम पर मिस्टर थैंक यू के नाम से वीडियोज शेयर करता है। हाल ही में उसने अपना और अपनी गर्लफ्रेंड का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उसकी गर्लफ्रेंड लाल हेलिकॉप्टर से जब नीचे उतरती है, तो खुद को किसी महारानी से कम नहीं समझती। सर्गेई अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ थामे हेलिकॉप्टर से उतारते हैं, फिर हाथ पकड़कर वो नोटों के बंडल पर आगे चलती जाती है। काली ड्रेस में लड़की ने काला चश्मा भी लगा रखा है। वहीं, सर्गेई बैंगनी रंग के पैंट और सफेद शर्ट में नजर आ रहे हैं। सर्गेई ने वीडियो का कैप्शन लिखा है, तुम्हें पता है मुझे क्या सबसे मजेदार लगता है? वो यह कि मैं तुम्हें पैसे से भी ज़्यादा प्यार करता हूं।

लाखों लोगों ने देखा वीडियो (Girlfriend landed from helicopter)

Girlfriend landed from helicopter आपको बता दें कि सर्गेई कोसेंको का एक बेटा भी है, जिसके साथ अक्सर वो वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इस वीडियो को अब तक 49 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 1 लाख 15 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है, हजारों की संख्या में लोगों ने इसे शेयर किया है। इसके अलावा 32 सौ से ज्यादा कमेंट्स आए हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर सर्गेई करते क्या हैं, जो इतना पैसा उड़ाते हैं। ऐसे में इंटरनेट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, सर्गेई का अलग-अलग बिजनेस है, वो 500 मिलियन डॉलर (लगभग 4 हजार 1 सौ 75 करोड़ रुपए) के मालिक हैं। दुबई में उनका प्रॉपर्टी का काम भी है। इसके अलावा सोशल मीडिया से भी इनकी खूब कमाई होती है।

क्या वाकई में ऐसा प्यार होता है… (Girlfriend landed from helicopter)

Girlfriend landed from helicopter इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि यह सच में मजेदार नहीं है। आप जिस पर पैर रख रहे हैं, उसकी बहुत से लोगों को जरुरत है। मुझे लगता है कि इन पैसों का क्या करना है, आपको इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में बेहतर है कि आप इसे जरुरतमंद लोगों में बांट दें। दूसरे यूजर ने लिखा है कि पहले आपके पास एक प्रेग्नेंट पत्नी है और फिर एक गोरी महिला और अब एक सांवली महिला को गर्लफ्रेंड बता रहे हो? क्या वाकई में ऐसा प्यार होता है? ज्यादातर लोगों ने सर्गेई को समझाया है और कहा है कि पैसों का अनादर मत करो। इस तरह कोई इन नोटों पर नहीं चलता है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-