CLOSE AD

GST कार्यालय पर उद्यमियों ने किया प्रदर्शन, जांच के नाम पर उत्पीड़न नहीं होना बर्दाश्त

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

khabarwala24 News Hapur: GST हापुड उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल व हापुड स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जीएसटी (GST)आफिस पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया । व्यापारियों का कहना था कि जीएसटी अधिकारी दुकानों व फैक्ट्रियों का सर्वे करेंगे, जिससे व्यापारियों का उत्पीड़न होगा । इसको लेकर जीएसटी अधिकारियों से बातचीत कर ज्ञापन सौंपा गया।

अधिकारियों ने बताया कि हापुड मे केन्द्र से 20 फमँ की जाँच का आदेश आया है जबकि रजिस्ट्रेशन लगभग 8000 फमँ है हम सबके पास नही जाऐगे केवल वोकस फमँ चैक करगे और व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारियों को भी साथ लिया जाऐगा व्यापारियों ने कहा कि अगर व्यापारी का कहीं उत्पीड़न हुआ हम ज़ोरदार विरोध करगे

व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त :

हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री अमन गुप्ता ने कहा कि 17 -18 के केस क्यों खोले जा रहे है ।? जबकि सरकार ने कहा था कि जीएसटी में कोई केस नहीं होगा सब कार्य आनलाइन होगा । व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Traders protesting outside GST office

हर दुकान का किया सर्वे तो होगा विरोध :

ज़िलाध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने कहा कि अगर हर दुकान का सर्वे किया गया तो व्यापारी इसका जोरदार विरोध करेंगे। नगर अध्यक्ष विजेंद्र पंसारी ने कहा कि हम वोकस फर्म के खिलाफ है, लेकिन उसकी आड़ में व्यापारी का उत्पीड़न हुआ तो हम ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे। किसी भी हाल में व्यापारियों को परेशान न किया जाएगा।

यह रहे मौजूद :

अशोक बब्ली, कोषाध्यक्ष सुनिल जैन, युवा अध्यक्ष सुमित कंसल, व्यापारी नेता संजय अग्रवाल, हापुड स्माल स्केल इनडृस्टीज एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जैन, सचिव अमन गुप्ता, चेयरमैन पुरुषोत्तम अग्रवाल, सरदार बाबू, सपलिन जैन, इन्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमेन राजेंद्र गुप्ता, अमित मित्तल, विजय अग्रवाल, सौरभ गोयल, प्रमोद दीवार समेत सैकड़ों व्यापारी और उद्यमी मौजूद थे।

GST कार्यालय पर उद्यमियों ने किया प्रदर्शन, जांच के नाम पर उत्पीड़न नहीं होना बर्दाश्त

GST कार्यालय पर उद्यमियों ने किया प्रदर्शन, जांच के नाम पर उत्पीड़न नहीं होना बर्दाश्त

GST कार्यालय पर उद्यमियों ने किया प्रदर्शन, जांच के नाम पर उत्पीड़न नहीं होना बर्दाश्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News