CLOSE AD

Elephant Attack Viral Video हाथी से प्यार पर मिला झटका, सूंड पर उठाकर पटका

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Elephant Attack Viral Video जानवरों से हमेशा दूरी बनाए रखने की सलाह दी जाती है। हालांकि कई बार लोग रील बनाने के लिए या दुलार करने के लिए जानवरों के बेहद करीब चले जाते हैं, कभी कभी इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक हाथी ने एक शख्स पर हमला कर दिया।

हाथी के पास जाना पड़ा महंगा (Elephant Attack Viral Video)

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति एक हाथी को घास खिलाने के लिए उसके पास गया। हाथी ने घास ले लिया तो शख्स हाथी के सूंड पर हाथ फेरते हुए बेहद करीब चला गया। शायद वह रील बनवा रहा था, इसलिए हाथी के प्रति और भी प्यार जताने लगा लेकिन हाथी को यह बिलकुल पसंद नहीं आया।

जैसे ही शख्स सूंड पर हाथ फेरते हुए हाथी के करीब पहुंचा, हाथी ने उसे हटाकर दूर फेंक दिया। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कितना भयावह था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर कर लोग दूसरों को सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं।

लोगों के वीडियो पर कमेंट्स (Elephant Attack Viral Video)

वीडियो शेयर कर vikram_sir_saralganit नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा गया है कि किसी भी जानवर के ज्यादा नजदीक ना जाएं। ये वीडियो सिर्फ आपको आगाह करने के लिए है। वीडियो में दिखाया गया व्यक्ति मेरा जानकार है और अभी स्वस्थ है। एक ने लिखा कि जानवर छोटा हो या बड़ा, स्वस्थ हो या बीमार लेकिन वह जानवर ही रहेगा ना। इंसान थोड़ी हो जाएगा।

एक ने लिखा कि रील बनाने के चक्कर में लोग जानवरों के इतने करीब चले जाते हैं कि इन्हें खतरे का आभास ही नहीं रह जाता। एक अन्य ने लिखा कि दो रुपए की घास खिलाकर ये शख्स उसके साथ रील बनाने की कोशिश कर रहा था। हाथी उसकी चालाकी को समझ गया और सबक सिखा दिया। एक अन्य ने लिखा कि हमें जानवरों से हमेशा सावधान रहना ही चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News