16 मार्च की रात 10 बजे बिजली कर्मियों ने हड़ताल पर जाने का किया एलान, एसई कार्यालय का घेराव कर किया प्रदर्शन

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24 News Hapur: विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर बिजली कर्मियों ने हड़ताल का एलान कर दिया है। 16 मार्च की रात दस बजे से पूर्ण हड़ताल होगी, ऐसे में उपभोक्ताओं के कोई कार्य नहीं हो सकेंगे। तीन दिसंबर को हुए समझौते में कार्रवाई नहीं होने के विरोध में बुधवार को बिजली कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव कर, जोरदार प्रदर्शन किया।

बिजली कर्मियों की नहीं मांगी गई मांगे

संघर्ष समिति के संयोजक ईश्वर प्रसाद ने बताया कि ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन की हठधर्मिता के चलते बिजली कर्मियों पर हड़ताल थोंपी जा रही है। तीन दिसंबर 2022 को हुए समझौते में ऊर्जा मंत्री की ओर से 15 दिन का समय मांगा गया था, अब 112 दिन व्यतीत हो गए हैं और समझौते के प्रमुख बिंदुओं के क्रियांव्यन की दिशा में कुछ भी कदम नहीं उठाया जा सका है। ओबरा, अनपरा की 800-800 मेगावाट की नई इकाईयों का उत्पादन निगम से छीन कर एनटीपीसी को दे दिए जाने, पारेषण के निजीकरण को रोकने व अन्य न्यायोचित मांगों के सार्थक समाधान किए जाने के मामले शामिल हैं।

धरना देकर किया प्रदर्शन

बिजली कर्मियों ने इन समस्याओं के विरोध में एसई कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर, जोरदार नारेबाजी की। साथ ही 16 मार्च की रात दस बजे से 72 घंटे के लिए पूर्ण हड़ताल किए जाने का भी एलान किया। ऐसे में उपभोक्ताओं के काम नहीं हो सकेंगे, बिजलीघरों की सप्लाई भी प्रभावित हो सकती है। इस मामले में बिजली कर्मियों ने ज्ञापन भी सौंपा।

यह रहे मौजूद

इस मौके पर महेंद्र सिंह, कृष्ण अवतार शर्मा, आनंद मौर्य, दीपक चौधरी, सलेख समेत समस्त बिजली स्टाफ मौजूद रहा।

42837147-0841-450c-b1a9-40cbe87b1125

Sda
Sda

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD