हाईवे किनारे खड़े ट्रकों को लूटने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार, लूटा गया लाखों का माल, वाहन, अवैध हथियार बरामद

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24 News Hapur :

जनपदीय एसओजी टीम व कोतवाली पुलिस ने विभिन्न प्रदेश/जनपदों में हाईवे/सड़क किनारे खड़े वाहनों से लूट/चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार। पकड़े गए लुटेरों की निशानदेही पर लूटे गए 1039 पेटी सामान (डिटॉल साबुन, हैंडवाश / फोमिंग हैंडवाश), दो लाख रुपये, दो कैंटर, अवैध हथियार, एक बलेरो गाड़ी, अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि कुल रिकवरी करीब एक करोड़ रुपये की है।

क्या है मामला

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के लिए अभियान चलाया हुआ है। अभियान के अन्तर्गत जनपदीय एसओजी टीम व थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा विभिन्न जनपदों में लूट/चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ शातिर लुटेरों/अभियुक्तों को एटीएमएस कालिज हाईवे पुलिया के नीचे व प्रीत विहार नाले के पास से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए बदमाशों ने शहाजहांपुर व बाराबंकी से लूट की वारदातों को अंजाम दिया। लूटा गया सामान पुलिस ने बरामद कर लिया है। पूछताथ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि होली वाली रात को किसान पथ लखनऊ से बाराबंकी अयोध्या मार्ग पर एक कन्टेनर के चालक को बन्धक बनाकर उसमें रखे सामान (डिटॉल डैन्डवाश कार्टून के 500 पेटी लूटकर उन्होंने अपने कैन्टर में भर लिया था। 8/9.03.2023 की रात्रि में थाना रौजा जनपद शाहजहांपुर क्षेत्रान्तर्गत बनतारा नहर के पास से खडे कन्टेनर के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर कन्टेनर मे भरे डिटोल साबुन की पेटियां लूट ली थी। गिरफ्तार अभियुक्तगण अभियुक्त अभिषेक मित्तल को जनपद शाहजहांपुर व बाराबंकी से लूटे गये माल को बेचने आये थे। पूछताछ में बदमाशों ने यह भी बताया कि आरोपी अभिषेक मित्तल ने पूर्व मे भी इनसे कई बार लूटे / चोरी किये गये माल को खरीदा है।

Robbers caught
Robbers caught

यह सामान किया गया बरामद

बदमाशों के कब्जे /निशानदेही पर पुलिस ने दो लाख रूपये , जनपद शाहजहांपुर व बाराबंकी से लूट की घटनाओं से सम्बन्धित 1039 पेटी सामान (डिटॉल साबुन, हैंडवाश / फोमिंग हैंडवाश), अवैध असलहा तथा घटना में प्रयुक्त दो आयशर कैंटर व बोलेरो पिकअप बरामद की है।

Robbers caught
Robbers caught

शातिर अपराधी हैं पकड़े गए बदमाश

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, बिहार व अन्य राज्यों में ढाबों पर खड़ी माल से भरी डिलीवरी गाडियों की रेकी कर योजनाबद्ध तरीके से ड्राइवर व क्लीनर को बन्धक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी/लुटेरें हैं जिनके विरूद्ध जनपद बरेली, शाहजहांपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर, अमरोहा व हापुड़ में डकैती, लूट, चोरी व आर्म्स एक्ट आदि के करीब 04 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

पकड़े गए बदमाश

मौहल्ला मानवतापुरी थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद निवासी हरीश, ग्राम नहाल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद निवासी लुकमान, ग्राम लोटी थाना मुंडाली जनपद मेरठ निवासी अक्षय, असलम, मोहल्ला किशनगंज थाना पिलखुवा निवासी अभिषेक मितत्ल, सौदत थाना किला परीक्षितगढ जनपद मेरठ निवासी मुश्तर, मोहल्ला इस्लामाबाद थाना किठौर जनपद मेरठ निवासी अफरोज, ग्राम सुल्तानपुर थाना हापुड़ देहात निवासी गुलफाम हैं।

42837147-0841-450c-b1a9-40cbe87b1125

Sda
Sda

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD