Dewan Public School Khabarwala24 News Hapur : मेरठ रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। वर्ष 1985 में स्थापित हुए इस स्कूल ने 28 साल पूरे किए हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन तथा सुमधुर भजनों से हुआ। यज्ञ का आयोजन कर विद्यालय की प्रगति की मंगल कामना की गई। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति से प्रसन्नता दीवान, ममता दीवान, राजेश दीवान, नीरू दीवान ने यत्र में शामिल हुए। विद्यालय के निदेशक एचएम राउत तथा प्रधानाचार्या चारू कपूर ने प्रबंध समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या चारू कपूर ने बताया कि विद्यालय में छात्रों के सर्वागीण विकास पर बल दिया जाता है। यहां उन्हें शिक्षित करने के साथ साथ संस्कार, अनुशासन एवं जीवन जीवन मूल्य भी प्रदान किए जाते हैं। विद्यालय के छात्र प्रत्येक वर्ष अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होते रहे हैं। हमारा प्रयास हर साधारण छात्र की योग्यता को निखारकर उन्हें हरफनमौला एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित नागरिक बनाना है और इस चेष्टा में दीवान पब्लिक स्कूल का सदैव अपूर्व योगदान रहा है ।