Khabarwala24 News Hapur : सी.आई.आई की एक बैठक दिल्ली के एक होटल में आयोजित की गई। जिसमें सिंगापुर के उद्यमियों ने भाग लिया। इसके साथ ही हापुड से स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव अमन गुप्ता ने भाग लिया। बैठक में भारत के प्रोडेक्ट को कैसे अच्छा और सस्ता बनाया जाए इसको लेकर चर्चा हुई।

अमन गुप्ता ने बताया कि बैठक में देशभर के उद्यमियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य कैसे अपनी फैक्ट्री को स्मार्ट बनाएं। नई-नई टैकनोलाजी से अपने प्रोडेक्ट को अच्छा और सस्ता बनाया जाए। इन सभी पर उद्यमियों ने चर्चा की। हमारा पड़ोसी देश चाइना है । वह रोज़ नई नई टेक्नोलॉजी लाता है हम उससे कैसे आगे बढ़े, भारत कैसे आत्मनिर्भर बने इस पर चर्चा हुई।

टाटा स्टील के जयंत बनर्जी ने कहा कि हम इलेक्ट्रॉनिक व गाडी की पुर्जे व स्टील पर चाइना पर निर्भर रहना पड़ा है। हमें सिंगापुर के साथ मिलकर भारत को आत्मनिर्भर बनना है । भारत सरकार पूरी तरह भारत के उद्यमियों के साथ खड़ी है। हमें आत्मनिर्भर बनना है और अपने प्रोडक्ट को स्मार्ट व सस्ता बनना है।
















