Khabarwala24 News Hapur : Dharma Yatra धर्म यात्रा महासंघ हापुड़ इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को ज्येष्ठ गंगा दशहरा महोत्सव के उपलक्ष में बाबा बख्तावर नाथ मंदिर पर शिविर लगाकर ठंडा शर्बत का वितरण किया गया।
शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। महासंघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने भीषण गर्मी में लोगों को ठंडा शर्बत पिलवाया। भीषण गर्मी से ठंडा शर्बत पीते हुए लोगों ने राहत ली।
यह रहे मौजूद :
इस मौके पर समिति के प्रदेश मंत्री तरूण गर्ग, अध्यक्ष अमित अग्रवाल, संयोजक अजय सिंगल, महामंत्री राहुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अतुल आजाद ,मीडिया प्रभारी तरुण कंसल ,पुनीत गर्ग,शुभम गर्ग, मनीष गर्ग ,किशन पाल चौधरी आशीष गुप्ता ,सुरेश चंद लाला जी ,प्रीति अग्रवाल सीमा वर्मा मुनेश शर्मा ,सरिता गर्ग, जगदीश अग्रवाल, आदि लोग उपस्थित रहे