Deoria News Khabarwala24 News Deoria : यूपी के देवरिया में एक दंपति में हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया। देखने को मिला। दरअसल पत्नी ने पति को उसकी प्रेमिका के साथ बाजार में घूमते हुए पकड़ लिया था फिर क्या उसने दोनों की चप्पलों से ताबड़तोड़ पीटने लगी। ये देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इस बीच प्रेमिका भागने लगी उसके पीछे-पीछे पत्नी भी गई वहीं दूसरी तरफ मौका देख पति फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने समझा-बुझाकर महिला को घर भेज दिया।

क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि यह मामला रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक गांव का है। एक शादीशुदा शख्स का प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार को उसने फोन कर प्रेमिका को तरकुलवा कस्बे में बजाार करने के लिए बुलाया। जब इस बात की जानकारी पत्नी को हुई तो उसने बच्चे और परिवार के सहित तरकुलवा पहुंच गई। जब परिवार के लोगों ने ढूंढना शुरू किया तो दोनों प्रेमी युगल चौराहे पर एक साथ दिखाई दिए। यह देख पत्नी ने दोनों को पकड़कर चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। बाजार की वजह से वहां लोगों का जामवाड़ा जुट गया। हालांकि मौका देख प्रेमिका थाने की तरफ भागी तो पत्नी भी उसका पीछा करते हुए गेट तक पहुंच गई। तब तक पति भी थिसक गया।
समझा कर भेजा घर
पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर पत्नी को घर भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जिसके बाद दोनों पक्षों को लोगें को समझा-बुझाकर अपने-अपने घर भेज दिया गया।
















