Delhi Metro आंटियों ने Delhi Metro में उड़ाई समोसे की दावत, लोग बोले- ये है देसी स्टाइल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Delhi Metroआज के समय में मेट्रो में सफर करना सबसे सुविधाजनक जरिया है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपका समय बच जाता है और आप ट्रैफिक जाम में फंसने से भी बच जाते हैं। अगर आपने कभी मेट्रो में सफर किया होगा तो आपको पता होगा कि मेट्रो के अंदर फर्श पर बैठना और कुछ भी खाने-पीने की मनाही होती है।

हालांकि लोग इन नियमों को मानते कहां हैं। वो वहीं करते हैं, जिसके लिए मेट्रो प्रशासन ने मना किया होता है। सोशल मीडिया पर आजकल इसी से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो आंटियां मेट्रो की सीट पर आराम से बैठकर समोसे का लुत्फ उठाती नजर आती हैं।

बस खाने में रही मगन (Delhi Metro)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों महिलाएं कैसे एकदम रिलैक्स मोड में मेट्रो के अंदर सीट पर बैठी हुई हैं। उनमें से एक महिला तो अपने दोनों पैर ऊपर करके ऐसे बैठ गई है जैसे घर में बैठी हो। वो मेट्रो के अंदर ही मजे से समोसे खाने लगती हैं। उन्हें जरा भी फर्क नहीं पड़ता कि देखने वाले क्या सोचेंगे, वो तो बस अपने खाने में मगन हैं। इस दौरान एक आंटी सीट के नीचे प्लास्टिक का रैपर भी फेंकती नजर आती हैं। इस पूरी घटना को सामने बैठे एक यात्री ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

लाखों बार देखी जा चुकी है वीडियो (Delhi Metro)

आंटियों के इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर rr.rahul9917 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 6 लाख 90 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 13 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।

यूजर्स ने किए कमेंट्स (Delhi Metro)

वहीं, वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने लिखा है, कम से कम उनमें सीटों पर पैर रखने से पहले अपनी चप्पलें उतारने की शराफत तो है। मैंने तथाकथित शिक्षित लोगों को देखा है जो अपने जूते ऊपर करके ही सीट पर बैठ जाते हैं, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, इसमें गलत क्या है, क्या टाइम आ गया देसी स्टाइल में समोसा खाना गलत लगने लगा और अंग्रेजी में गाली देकर लड़ना और मुजरा करना सही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD