Khabarwala24News Hapur CRIME NEWS : कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामगंज में चोरों ने बंद पड़े घर को निशाना बनाकर करीब 2 से 3 लाख रुपये का समान चोरी कर लिया। पीड़िता घर बंद कर गाजियाबाद गई हुई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली में मोहल्ला रामगंज निवासी पल्लवी बंसल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका मकान पिछले 15 दिन से बन्द था। वह गाजियाबाद गई हुई थी । 12 अप्रैल को उसके पडोसी हनीश ने फोन पर उसे बताया गया की उसके मकान का दरवाजा टूटा हुआ है तथा उसे whats App पर photo भेजा गया । इसकी जानकारी मिलते ही वह तुरंत गाजियाबाद से हापुड़ आ गई।घर पहुंचने पर उन्होंने 112 पर काॅल कर पुलिस को चोरी की वारदात के बारे में जानकारी दी।
रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि मकान का दरवाजा चोरो ने तोड़ दिया था और सामान बिखरा हुआ था । सेफ का सामान, ट्रंक का सामान तथा सारी अलमारियों का सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से करीब 2-3 लाख रुपये चोरी कर ले गए। पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।