Crime News Khabarwala24News kannauj: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला का उसके पति के दोस्त के साथ प्रेम प्रसंग हो गया। महिला को उसके पति ने किसी बात को लेकर पीट दिया तो महिला के प्रेमी ने नाराज होकर उसके पति की हत्या कर दी। प्रेम प्रसंग के आगे उसने दोस्ती के रिश्ते को भी कुछ न समझा।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय और मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर का है। यहां राजू शर्मा नाम का व्यक्त पत्नी और 3 बच्चों के साथ मेहनत मजदूरी करता था। इसी बीच काम के दौरान राजू की दोस्ती सगीर नाम के युवक के साथ हो गई। सगीर राजू के घर आने जाने लगा। राजू के घर सगीर अक्सर शराब पार्टी भी करने लगा। इस बीच राजू की पत्नी और सगीर के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा।दोनों का मेलजोल काफी बढ़ गया। इसी बीच एक माह पहले राजू का विवाद किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से हो गया। बताया गया कि राजू ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। जब यह बात सगीर को पता चली तो वह गुस्से में आ गया। उसने राजू को रास्ते से हटाने की साजिश रच दी।
गला घोंटकर की हत्या
साजिश के तहत 8 जून गुरुवार को सगीर राजू की पत्नी और उसके बच्चों को मेला दिखाने के बहाने ले गया और उनको वहीं छोड़कर वापस राजू के पास घर आ गया। पहले सगीर ने राजू के साथ मारपीट की उसके बाद तकिए से मुंह दबाकर मारने की कोशिश की। राजू की जब मौत नहीं हुई, तब उसने फिर उसकी पत्नी की चुनरी से राजू का गला घोट दिया। सुबह जब परिजन ने राजू का शव देखा तो सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल की। पुलिस ने पूछताछ के बाद राजू की पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया.
हिरासत में लिए प्रेमी और प्रेमिका
पुलिस का कहना है कि दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामले प्रेम प्रसंग का लग रहा है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।