Khabarwala24News Hapur CRIME NEWS : थाना हापुड़ देहात क्षेत्र की साकेत कालोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने दामाद पर लोन के रुपये वापस मांगने पर हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में साकेत कालोनी में रहने वाले अनिल भिवानिया ने बताया कि नौ साल पहले उन्होंने अपनी पुत्री की शादी मेरठ के जागृति विहार में निवासी एक युवक से की थी। शादी में खूब दान-दहेज भी दिया था। पांच साल पहले उनके दामाद ने पीड़ित के साले से लोन के बारे में जानकारी ली थी। दस लाख रुपये का लोने होने के कुछ महीनों बाद ही पीड़ित के साले का निधन हो गया था। उसके बाद से ही वह लगातार अपने दामाद पर लोन की रकम वापस करने का दवाब बना रहे हैं। लोन की रकम वापस करने के चक्कर में उनका दामाद पुत्री को परेशान कर रहा है। 14 अप्रैल को दामाद पुत्री के साथ कार में सवार होकर उनके घर आए। आरोप है कि वाहन से उतरते ही दामाद ने ससुर और साले के साथ मारपीट करने लगा। सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस दोनों पक्षों को लेकर भीमनगर चौकी पर आ गई। जहां पर दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। बाद में वह और उनका पुत्र स्कूटी पर सवार होकर अपने घर आ रहे थे। तभी दामाद ने पिता-पुत्र को कुचलने का प्रयास किया। किसी प्रकार उन्होंने अपनी जान बचाई। इस मामले में पुलिस से भी शिकायत की गई है।