Khabarwala24 News Simbhaoli (Hapur) : Crime News सिंभावली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दो महिलाओं के खिलाफ पत्नी को गायब करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपित महिला उसके खिलाफ झूठी शिकायत भी की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला :
ग्राम खुड़लिया निवासी ललित ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी अपनी पत्नी ज्योति से 10 मार्च 2023 को दोपहर 3 बजे कहासुनी हो गई थी । इसके बाद उसकी पत्नी ज्योति बिना कुछ बताये घर से कहीं चली गयी थी । पत्नी की काफी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इस पर 11 मार्च 2023 को थाने में तहरीर दी गई थी। अब उसे कुछ लोगो के द्वारा पता चला है कि ज्योति को गायब करने में ग्राम रझेड़ा निवासी फरजाना और पिंका का हाथ है। इसकी जानकारी होने पर उसने आऱोपी फरजाना को फोन किया तो उसने बताया कि ज्योति ने हापुड़ कचहरी के पीछे मन्दिर मे शादी कर ली है।
पत्नी को बहला फुसलाकर गायब करने का आरोप :
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि फरजाना व पिंकी ने ही उसकी पत्नी को बहला फुसला कर गायब कर रखा है , क्योकि पहले भी कई बार फरजाना व पिंकी ज्योति को अपने साथ ले गई थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि फरजाना द्वारा उसे काल करके धमकी दी जा रही है या तो मेरा नाम निकलवा दे नहीं तो मैं तुझे झूठे केस में फसवा दूंगी और उसने उस कार्य को अन्जाम देने के लिए बीस हजार रुपये का आरोप लगाते हुए थाना सिम्भावली में झूठी तहरीर भी दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

















