CRIME NEWS KHABARWALA NEWS,Hapur:बाबूगढ़ थाना पुलिस व जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
क्या है मामला
सीओ पिलखुवा वरुण मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने चार दिन पहले एलाइंस कम्पनी में काम करके लौट रहे कंपनी के आपरेटर से हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मोहल्ला ईशापुरम अम्हेडा ग्राम के पीछे थाना गंगानगर जनपद मेरठ, स्थायी पता ग्राम सँगली थाना अगौता जिला बुलन्दशहर निवासी शुभम उर्फ गोलू उर्फ एलविस है। बक्सर आटो स्टैण्ड मवाना रोड मेरठ थाना गंगानगर जनपद मेरठ निवासी अभिनव उर्फ यश है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थानों/जनपदों से जानकारी की जा रही है।
यह किया गया बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल कारतूस, एक तमंचा कारतूस, एक बाइक बरामद की है।
















