Khabarwala24 News Pilkhuwa (Hapur) CRIME NEWS: ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई ने थाने पर पति, सास और ससुर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय मोहल्ला मंडी सुनारों वाली गली के रहने वाले आशु तोमर ने बताया कि उसने अपनी बहन काजल की शादी नवंबर 2017 में मोहन नगर कालोनी के रहने वाले सचिन चौहान के साथ की थी। शादी के बाद महिला ने एक पुत्री को जन्म दिया। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की खातिर कविता के साथ मारपीट करते थे, इसी के चलते करीब तीन माह पहले ससुराल पक्ष के लोग कविता को मारपीट कर मायके छोड़ गए और वह तभी से अपने भाई के पास मायके में रह रही थी। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित कर रहे थे। इसी से तंग आकर महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस का कहना है कि महिला की दिल्ली स्थित अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई है। मृतका के भाई की तहरीर पर महिला के पति, सास और ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।