Khabarwala24News Hapur (CRIME NEWS): कोतावली पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 17 अवैध तमंचे, कारतूस, 24 अधबने तमंचे व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण और मोटरसाइिकल बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपी आन डिमांड तमंचे सप्लाई करते थे।
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद मिश्रा ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय को सूचना मिली कि ग्राम परतापुर से ग्राम अतरौली के बीच जंगल में अवैध रूप से शस्त्र बनाए जा रहे हैं। इस सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और दो लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शस्त्र, शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सदस्य एक स्थान पर 6-7 दिन ही रुकते थे और फिर अन्य स्थान पर चले जाते थे। गिरोह के सदस्य शातिर अपराधी है। उनसे पूछताछ की जा रही है। कुछ अन्य जानकारी भी मिली हैं जिनके बारे में जांच की जा रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के लिए इस शस्त्रों का इस्तेमाल होने की बात सामने नहीं आई है। लेकिन फिर भी इस बिंदु पर जांच की जा रही है।

आन डिमांड करते थे तमंचे की सप्लाई
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अवैध शस्त्रों को बनाकर, डिमाण्ड आने पर आपराधी किस्म के लोगों को सप्लाई करते थे। गाजियाबाद, मेरठ, बुलन्दशहर व मुजफ्फरनगर आदि निकटतम जनपदों में प्रत्येक अवैध तमंचे को 6 – 7 हजार रूपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। गिरफ्तार अभियुक्त शाकिब शातिर किस्म का अपराधी हैं, जिसके विरुद्ध जनपद गाजियाबाद व हापुड़ में चोरी, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट आदि से सम्बन्धित करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
यह किए गए गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में शाकिब पुत्र अनवार उर्फ ननूवा निवासी ग्राम नहाली थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद व इकबाल उर्फ भट्टी पुत्र बसीर निवासी ग्राम बिनौली थाना बिनौली जनपद बागपत हैं।
यह किया गया बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 17 अवैध तमन्चे, 24 अधबने तमंचे (.12 बोर), कारतूस व खोखा, एक मोटरसाइकिल और शस्त्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं।