Khabarwala 24 News New Delhi: Couple Romance in Bus Viral Video सार्वजानिक जगहों पर लोगों से एक मर्यादा में रहने की उम्मीद की जाती है। कई बार कुछ कपल या युवा जोड़ी मर्यादाओं को भूल कर पब्लिक प्लेस पर ही अतरंग होने लगते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक बस में बैठे कपल जब मर्यादाओं को पार करने लगे तो कंडक्टर से उन्हें टोक दिया और सीट से भी उठा दिया।
कंडक्टर ने टोका (Couple Romance in Bus Viral Video)
वीडियो में देखा जा सकता है कि बस में अधिकतर सीटें खाली हैं। बीच में एक कपल बैठा हुआ है। कपल चिपककर बैठा हुआ और मोबाइल में कुछ वीडियो देख रहा है। कुछ देर तक नोटिस करने के बाद कडंक्टर ने उन्हें टोकना ही उचित समझा। कंडक्टर ने कपल को आवाज दी।
लेडीज सीट पर बैठकर शख्स यात्रा कर रहा था .
कंडक्टर को संदेह हुआ, उसने वीडियो रिकॉर्ड करते हुए दूसरी सीट पर भेज दिया .
क्या इसने सही किया? pic.twitter.com/iqIwfsUo9J
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) May 15, 2024
मर्यादा भूल रहा है तो उसे याद दिलाना जरूरी (Couple Romance in Bus Viral Video)
वीडियो रिकॉर्ड करते हुए कंडक्टर ने कपल को आवाज दी और लड़के को यह कहते हुए सीट से उठने के लिए कहा कि वह लेडीज सीट है। वहां वह नहीं बैठ सकता। इसके बाद लड़का और लड़की दोनों खड़े हुए और दूसरी सीट पर जाकर बैठ गए। यह वीडियो वायरल हो रहा है।
इस कपल का वीडियो शेयर सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि आजकल के युवा सार्वजिनक जगहों पर मर्यादा में नहीं रह रहे हैं। एक ने लिखा कि अगर कोई अपनी मर्यादा भूल रहा है तो उसे याद दिलाना जरूरी है। इस कंडक्टर ने एकदम ठीक किया। एक अन्य ने लिखा कि बाकी सब तो ठीक है लेकिन इस तरह वीडियो नहीं रिकॉर्ड करना चाहिए था।
पहला मौका नहीं (Couple Romance in Bus Viral Video)
हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब इस तरह के वीडियो सामने आए हों। इससे पहले एक और वीडियो वायरल हुआ जब बस की पिछली सीट पर बैठकर एक कपल ने अश्लीलता की हदें पार कर दीं थीं। बताया गया था कि वह वीडियो ओडिशा के किसी शहर का था।