KHABARWALA24 NEWS HAPUR: मुख्य विकास अधिकारी /प्रभारी अधिकारी कार्मिक (नगर निकाय) प्रेरणा सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हैं। आदर्श आचार संहिता का हर हाल में पालन कराना है। चुनाव संबंधित निर्देश पुस्तिका का गहनता से अध्यक्ष किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी यहां कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित कर रही थी। प्रशिक्षण में पी.पी.टी के माध्यम से निर्वाचन संबंधित सभी जानकारी दी गई। निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी की जिज्ञासाओ का निराकरण किया गया। दूसरी पाली में मतदान कार्मिको को प्रशिक्षण देने के लिए तैनात किए गए मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें मतदान से सम्बन्धित विभिन्न चरणो का विस्तार पूर्व पी.पी.टी के माध्यम से प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण(नगर निकाय)/डा. वी.बी द्विवेदी, उप कृषि निदेशक द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में सहायक प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी अभिषेक सरोज ने मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर जिज्ञासा का निराकरण किया गया।
प्रशिक्षण में मतपेटिका की सीलिंग से संबंधित जानकारी देकर सभी मास्टर ट्रेनर्स को व्यवाहारिक तरीके से प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को निर्देश दिए कि समस्त निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्देश पुस्तिका का गहनता से अध्ययन करें। निष्पक्षता पूर्वक निर्वाचन कार्य करना सुनिश्चित करें।