CM Yogi Happy Birthday : अजय सिंह बिष्ट से कैसे बने योगी आदित्यनाथ, जानिए उत्तराखंड का बेटा कैसे बना UP का CM

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala24 News Lucknow : CM Yogi Happy Birthday देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है। इसे संभालने वाले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 51 साल के हो गए हैं। एक समय था जब सीएम योगी उत्तराखंड के निवासी अजय सिंह बिष्ट हुआ करते थे। इनका जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले स्थित यमकेश्वर तहसील के पंचुर गांव में हुआ था। हालांकि सीएम योगी पूर्वाश्रम (संन्यास से पहले) जन्मदिन नहीं मनाते। योगी होने के नाते भी वह इन सबसे बहुत दूर रहते हैं।

CM Yogi

गोरखपुर आने और सीएम तक का सफर संघर्षमय रहा

हर साल की तरह इस वर्ष भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बगैर किसी आयोजन के अपना रोजमर्रा का काम कर रहे हैं। हालांकि उनके करोड़ों प्रशंसक उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इनके गोरखपुर में आने से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक का सफर बेहद संघर्षमय रहा है।

- Advertisement -

अजय सिंह बिष्ट बने योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी समय में अजय सिंह बिष्ट हुआ करते थे। उनके पिता आनन्द सिंह बिष्ट फॉरेस्ट रेंजर थे और माता सावित्री देवी गृहिणी हैं। योगी आदित्यनाथ अपने भाई-बहनों में पांचवें नंबर पर आते हैं। उनकी तीन बड़ी बहनें, एक बड़ा भाई और एक छोटा भाई है. योगी आदित्यनाथ स्कूल के दिनों से ही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते थे। शायद यही वजह थी कि हिंदुत्व के प्रति उनका लगाव शुरू से रहा।

योगी 1993 में पहुंचे थे गोरक्षनाथ मंदिर

आपके बता दें कि वर्ष 1994 में दीक्षा के बाद वह योगी आदित्यनाथ बन गए थे। योगी हिंदू युवा वाहिनी संगठन के संस्थापक भी हैं, जो कि हिंदू युवाओं का सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह है। योगी आदित्यनाथ ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी से गणित से बीएससी की है। वर्ष 1993 में गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचे योगी की दीक्षा के समय विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल भी मौजूद थे।

- Advertisement -

दूसरी बार संभाल रहे उत्तर प्रदेश की कमान

आपको बता दें कि महंत योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठाधीश्वर रहे ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के शिष्य हैं। 1998 से लेकर मार्च 2017 तक योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद रहे और उनकी जीत का आंकड़ा हर बार बढ़ता ही रहा। 2017 में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। योगी आदित्यनाथ मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी हैं। इसे बाद उन्होंने 2022 में दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।

कैसे हुई थी गुरु महंत अवेद्यनाथ से योगी आदित्यनाथ की मुलाकात

योगी आदित्यनाथ अक्सर वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया करते थे। विद्यार्थी परिषद का एक कार्यक्रम था, जहां पर तत्कालीन गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था। उस कार्यक्रम में देश भर से आए कई छात्रों ने अपनी बात रखी। जब योगी आदित्यनाथ ने अपनी बात रखनी शुरू की तो लोगों ने खूब सराहना की। उनका भाषण सुन अवेद्यनाथ महराज बहुत प्रभावित हुए। महराज ने उन्हें अपने पास बुलाया और पूछा, कहां से आए हो? तब उन्होंने बताया कि वह उत्तराखंड के पौड़ी के पंचूर से हैं। इस पर महराज ने कहा कि कभी मौका मिले तो मिलने जरूर आओ।

टाइगर के बच्चे को दूध पिलाते हुए फोटो हुआ था खूब वायरल

थाइलैंड के एक पार्क में टाइगर के बच्चे को दूध पिलाते हुए योगी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। छोटे चीते के साथ लाड-प्यार दिखाते हुए योगी आदित्यनाथ ने लोगों से बाघों को बचाने की अपील भी की थी।

- Advertisement -
spot_img
Sheetal Kumar Nehra
Sheetal Kumar Nehrahttps://www.khabarwala24.com/
मेरा नाम Sheetal Kumar Nehra है। मैं एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और कंटेंट राइटर हूं , मुझे मीडिया और समाचार सामग्री में 17 वर्षों से अधिक का विभिन्न संस्थानों (अमरउजाला, पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स आदि ) में कंटेंट रइटिंग का अनुभव है । मुझे वेबसाइट डिजाइन करने, वेब एप्लिकेशन विकसित करने और सत्यापित और विश्वसनीय आउटलेट से प्राप्त वर्तमान घटनाओं पर लिखना बेहद पसंद है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-