CLOSE AD

Hapur News बच्चे देश का भविष्य हैं और आने वाला कल हैं: डा.अंजू बाला

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Hapur News Khabarwala 24 News (Hapur): राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य व उत्तर प्रदेश प्रभारी डा.अंजू बाला ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और आने वाला कल हैं,भविष्य में देश की दिशा और दशा इनको ही तय करनी है।यदि इन प्रतिभा को सम्मानित किया जाएगा तो निश्चित रूप से ये देश को अपना सर्वश्रेष्ठ देने में सक्षम होंगे।

patkarita divas
patkarita divas

पत्रकार निर्भीकता एवं निडरता के साथ समाज में फैली विसंगतियों को सामने लाते हैं

डा.अंजू बाला यहां दिल्ली रोड स्थित एस एस वी इंटर कॉलेज में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों, मेधावी छाक्त्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए यहां पहुंची थी। उन्होंने कहा कि पत्रकार निर्भीकता एवं निडरता के साथ समाज में फैली विसंगतियों को सामने लाते हैं। सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि समाजसेवियों के सम्मान से उन्हें अपार प्रसन्नता हो रही है।

विद्यार्थी देश के उम्मीदों की किरण

विशिष्ट अतिथि यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंश कंपनी लिमिटे के उपमहाप्रबंधक जी के बंसल ने कहा कि विद्यार्थी देश के उम्मीदों की किरण एवं आशाओं की ज्योति हैं ।

छात्र देश के कर्णधार 

विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक रचना गर्ग ने कहा पत्रकारों,छात्र छात्राओं एवं समाजसेवियों के सम्मान से उन्हें आत्मिक प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। छात्र देश के कर्णधार हैं। देश का भविष्य इन पर निर्भर करता है।

विद्यार्थी देश की आशाओं के केंद्र 

कार्यक्रम संयोजक धीरज शर्मा ने कहा विद्यार्थी देश की आशाओं के केंद्र हैं। उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

डा.अनिल बाजपेई ने किया मंच का संचालन

मंच का सफल संचालन प्रसिद्ध कवि डाक्टर अनिल बाजपेई ने किया।

Hapur News बच्चे देश का भविष्य हैं और आने वाला कल हैं: डा.अंजू बाला

बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए

दिल्ली रोड स्थित एस एस वी इंटर कॉलेज में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनकी सभी ने सराहना की।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के मंडलीय प्रबंधक पंकज तिरखा, शाखा प्रबंधक प्रियंका त्यागी, नीरजा तिवारी ,प्रमोद कुमार,बीरेंद्र सिंह का सहयोग रहा।

Hapur News बच्चे देश का भविष्य हैं और आने वाला कल हैं: डा.अंजू बाला Hapur News बच्चे देश का भविष्य हैं और आने वाला कल हैं: डा.अंजू बाला Hapur News बच्चे देश का भविष्य हैं और आने वाला कल हैं: डा.अंजू बाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News