KhabarWala24 News Hapur: चैत्र मास कृष्ण नवमी के दिन जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर 1008 श्री श्री आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक दिवस महिला जैन मिलन सुमति द्वारा शिवा प्राथमिक पाठशाला के बच्चों के साथ मनाया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों को भोजन व आइसक्रीम टॉफी चॉकलेट वितरण कर भगवान के जन्म की खुशियां मनाई गईं।
सुमति की अध्यक्ष नीतू जैन ने आदिनाथ भगवान के मंगलकारी जयकारे लगा कर सभी को प्रभु के जन्म की बधाई दी। सभी सदस्यों के साथ बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। उपहार पाकर बच्चे खासे खुश दिखाई दिए।
इस मौके पर उपाध्यक्ष वीरांगना सरोज जैन, उपमंत्री वीरांगना श्वेता जैन, संरक्षिका रेणुका जैन, वसुधा जैन, कविता जैन, ममता जैन, रितिका जैन, रुबी जैन, नीरज जैन, स्कूल की प्रिंसिपल वीरांगना डा. सुमन अग्रवाल, नीतू नारंग, सरला, सुमन मौजूद रहे।
