CLOSE AD

Car Dragged A Dog On Highway Video Viral क्रूरता की कर दी हदें पार ! गाड़ी के पीछे रस्सी से बांधकर कुत्ते को घसीटा, वीडियो हुआ वायरल

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: Car Dragged A Dog On Highway Video Viral सड़क पर सभी हमेशा की तरह गाड़ियां चल रही थीं, लेकिन सभी सड़क पर कुछ ऐसा दिखा, जिसने सभी को हौरान कर दिया। दरअसल, सड़क पर लोगों के क्रूरता का वह दृश्य दिखा, जिसे देखने के बाद किसी का भी दिल पसीज जाएगा।

Car Dragged A Dog On Highway Video Viral  यह किसी फिल्म की स्टोरी नहीं है बल्कि एक वीडियो है, जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक गाड़ी के पीछे रस्सी से एक मरा हुआ कुत्ता बंधा है, जिसे गाड़ी सड़क पर घसीटते हुए ले जाती दिख रही है।

कर दी क्रूरता की हदें पार (Car Dragged A Dog On Highway Video Viral)

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक ग्रे कलर की गाड़ी के पीछे मरा हुआ कुत्ता बंधा हुआ है, जिसे हाइवे पर गाड़ी घसीटते ले जाती दिखाई दे रही हैं। गाड़ी से बंधे कुत्ते के कमर पर लोहे की रॉड जैसा कुछ गड़ा हुआ दिख रहा है। कुल मिलाकर वीडियो में जो दिख रहा है वह बहुत ही निर्मम है। कुत्ते के शव के साथ हो रही बर्बरता को देखते हुए मौके एक दूसरी गाड़ी चालक ने इसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया।

कहां का बताया जा रहा वीडियो (Car Dragged A Dog On Highway Video Viral)

पोस्ट के अनुसार यह वीडियो गुजरात के अहमदाबाद के बावला हाईवे का है। हालांकि अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि गाड़ी चालक जानबूझ कर मरे हुए कुत्तों को गाड़ी के पीछे बांधकर घसीट रहा था, या फिर कोई और उसके साथ शरारत कर रहा था। जिसके बारे में गाड़ी चालक पूरी तरह से अंजान है। फिलहाल इस मामले पर बाकी के अपडेट आना अभी बाकी है। हालांकि खबरवाला 24 न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-