Khabarwala 24 News New Delhi: Cab Booking cancel शहर के अंदर या एक जगह से दूसरे जगह या बाहर जाने के लिए पहले बड़ी मुश्किलें होती थीं। लोगों को कभी कार किराए पर लेना पड़ता था तो कभी रिक्शा या टेम्पू का इस्तेमाल करना पड़ता था। ये लोग भी मनमाने तरीके से पैसे वसूलते थे। लेकिन ओला और उबर जैसे कैब ने सफर को बेहद आसान बना दिया। लोग चंद पैसों में फैमिली के साथ बड़े आराम से एक जगह से दूसरे जगह चले जाते हैं।
Cab Booking cancel मूड बदल जाए तो कैब को कैंसिल करने का भी ऑप्शन होता है। लेकिन कई लोगों के पास कैब को कैंसिल करने की अजीब वजह होती है, जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है। सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने ड्राइवर का नाम पढ़ते ही कैब को तुरंत कैंसिल करवा दिया?
क्या है पूरा मामला (Cab Booking cancel)
Cab Booking cancel अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैब को कैंसिल करने की वजह क्या थी? तो नीचे दिए गए इंस्टाग्राम पोस्ट में आप देख सकते हैं। दरअसल, कर्नाटक के रहने वाले एक शख्स ने ओला पर कैब बुक किया और उसका इंतजार करने लगा। जैसे ही कैब वाला घर के नीचे पहुंचा, मोबाइल पर एक मैसेज आया। मैसेज पढ़ते ही शख्स के होश उड़ गए और तुरंत उसने कैब कैंसिल करवा दी। मोबाइल पर आए मैसेज में लिखा था कि यमराजा आपके लोकेशन पर आ गए हैं और आपका इंतजार कर रहे हैं। साथ ही गाड़ी का नंबर (KA07A5045) लिखा था। इस मैसेज को पढ़ते ही शख्स ने कैब को कैंसिल करवा दिया। साथ ही उसका स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा पोस्ट (Cab Booking cancel)
Cab Booking cancel शख्स के मोबाइल पर आए मैसेज से जुड़ा पोस्ट इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे टाइमपास स्ट्रगलर (@timepassstruggler) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पोस्ट का कैप्शन है, यमराज आ गए हैं और नरक जाने के लिए तैयार हैं। देखते ही देखते ही ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया, जिसे बीते 17 जून को शेयर किया गया था।
Cab Booking cancel अब तक इस पोस्ट को 3 करोड़ 82 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, 7 लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है, साथ ही लाखों लोगों ने शेयर भी किया है। इतना ही नहीं, इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। अब तक 37 सौ से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं।
यूजर्स ने किए कमेंट्स (Cab Booking cancel)
Cab Booking cancel इस वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए कार्तिक नाम के यूजर ने लिखा है कि ऐसी ही एक घटना मेरे साथ चेन्नई में हो चुकी है। सूर्य कुमार नाम के यूजर ने इस पोस्ट को शेयर करने वाले शख्स की आलोचना की है और लिखा है कि भाई, मैंने भी कैब बुक करवाया था और उस ड्राइवर का नाम यमराज ही था।
Cab Booking cancel वह मुझे बिल्कुल सुरक्षित मेरे डेस्टिनेशन पर पहुंचाया। ऐसा मजाक बिल्कुल ठीक नहीं है। आशी बेजाई नाम की यूजर ने लिखा है कि हम ऐसा करके केवल थोड़े समय के लिए ही बच सकते हैं। लेकिन वास्तविकता यह है कि असल में हम यमराज से बच नहीं सकते, जिसका सामना हम सभी को किसी न किसी दिन करना ही है।