Khabarwala 24 News New Delhi: bull fight video सोशल मीडिया पर लगातार तरह-तरह के वीडियो वायरल होती रहती हैं। इनमें से कुछ वीडियो सचमुच मन को झकझोर देने वाले होते हैं। ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में आप गाय और सांड के बीच जबरदस्त लड़ाई देख सकते हैं। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि जब ये लड़ाई चल रही थी तो एक युवक इन गुस्साए हुए जानवरों के चंगुल में फंस गया। आपको बता दें गाय-बैल लड़ते-लड़ते युवक के ऊपर गिर पड़े। आगे उस बेचारे का क्या हुआ?
गाजियाबाद
▶️लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में आवारा सांडो की लड़ाई में एक युवक बाल बाल बचा▶️सड़क पर आवारा सांडो की लड़ाई का शिकार बन जाता एक युवक
▶️ सांडों की लड़ाई सीसीटीवी फुटेज में कैद
▶️लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की केशव नगर कॉलोनी का है पूरा मामला@ghaziabadpolice @Uppolice pic.twitter.com/66twVMLoIP
— journalist Arun panchal (@journalistArun3) August 2, 2024
क्या था पूरा मामला ? (bull fight video)
यह घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुई। जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं, केशव नगर कॉलोनी की सड़कों पर एक गाय और सांड के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई। सांड ने गाय पर हमला कर दिया। बेशक गाय ने भी उसे अच्छा जवाब दिया। लेकिन इस लड़ाई की चपेट में अपनी दुकान से निकल रहे युवक की जान खतरे में पड़ गई। क्योंकि ये दोनों जानवर अचानक युवक के ऊपर गिर पड़े। लेकिन किस्मत से वह युवक उनके चंगुल से बच गया।
पड़ोस की दुकान में कूद गया (bull fight video)
वह स्थिति देखकर तुरंत पड़ोस की दुकान में कूद गया। और उस दुकान का शटर बंद कर दिया। वरना इन सांडों की दहाड़ से वह गंभीर रूप से घायल हो जाता। इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट @journalistArun3 से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक सैकड़ों लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।















