CLOSE AD

Bull Attack Viral Video समंदर किनारे आराम से लेटी थी , टूट पड़ा सांड, कर दिया अधमरा; वायरल हुआ वीडियो

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Bull Attack Viral Video देश में कई राज्यों में खुले में घूम रहे जानवर एक बड़ी समस्या हैं। इन जानवरों की वजह से कई बड़ी दुर्घटनाएं होती हैं लेकिन ऐसा सिर्फ भारत में ही नहीं होता। इस वक्त मैक्सिको का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बीच पर लेटकर आराम कर रही महिला पर सांड ने हमला कर दिया।

यहां हुई घटना (Bull Attack Viral Video)

बताया जा रहा है कि मेक्सिको के काबो में महिला पर्यटक पर उस वक्त जंगली सांड ने हमला कर दिया, जब वह बीच पर आराम कर रही थी। सांड के इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि घटना सैन लुकास के पास ला फोर्टुना समुद्र तट पर हुई।

हमला कर देता है सांड (Bull Attack Viral Video)

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला सांड को देखकर अपना सामान लेकर वहां से हटने की कोशिश कर रही है लेकिन तभी सांड तेजी से महिला की तरफ आता है और हमला कर देता है। आसपास खड़े लोग महिला से अपना बैग छोड़कर भागने के लिए कहने लगे लेकिन तब तक सांड ने हमला कर दिया।

यूजर्स उठा रहे सवाल (Bull Attack Viral Video)

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला को सांड ने बुरी तरह घायल कर दिया। महिला को लोगों ने दूर हटने के लिए और सांड से ना भिड़ने की बात कही लेकिन महिला ने सभी की चेतावनी को दरकिनार कर दिया और फिर सांड का शिकार हो गई। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हमले के बाद महिला की हालत कैसी है। यह वीडियो कब का है, इसके बारे में भी कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

वायरल वीडियो पर कुछ सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं कि इस घटना को कई लोग वहां खड़े होकर देख रहे थे लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। एक ने लिखा कि लोग अगर बचाते तो शायद वह इतनी गंभीर रूप से घायल ना होती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News