CLOSE AD

Bhelpuri Viral Video ‘हाहाकारी’ स्टाइल में बनाई भेलपुरी, देखने वाले हुए हैरान, बोले -‘ये डॉली का भाई लॉली है’

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: Bhelpuri Viral Video सोशल मीडिया पर यूं तो बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन कई बार कुछ ऐसा दिख जाता है, जिसे देखकर हम भौचक्के रह जाते हैं। कभी ये किसी शख्स के टैलेंट से जुड़ा हुआ वीडियो होता है, तो कभी इस वीडियो में इसमें कोई जानवर कुछ अलग सा करता हुआ दिख जाता है। वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि कोई शख्स अपने खास अंदाज़ के लिए वायरल हो जाए।

आजकल खाने-पीने के वीडियो भी खूब वायरल होते हैं। ठेले-खोमचे वालों में जैसे होड़ लगी हुई है कि कौन सबसे अतरंगी स्टाइल में खाना परोस सकता है। हाल ही में एक ऐसे ही वेंडर का वीडियो वायरल हो रहा है, जो बेहद अजीबोगरीब ढंग से भेलपुरी बेच रहा है. लोग इसे देखकर डॉली चायवाला को याद कर रहे हैं।

गजब का है तरीका (Bhelpuri Viral Video)

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुबला-पतला सा वेंडर आंखों पर चश्मा चढ़ाए रात में भेलपुरी बना रहा है। उसका हेयरस्टाइल भी कमाल का है और भेलपुरी बनाने का तरीका भी। वेंडर बड़े ही स्टाइल से मसाले का पानी मिलाता है और पेंट वाली एक खाली बाल्टी में बाकी की चीज़ें बेहद अजीब तरीके से डालकर भेलपुरी तैयार करता है। इस दौरान उसका कपड़ा फटकने का तरीका भी जब का दिखाई दे रहा है।

यूजर्स ने किए कमेंट्स (Bhelpuri Viral Video)

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर original_food01 नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 11मिलियन यानि 1.1 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं,

जबकि इसे करीब 59 हजार लोगों ने पसंद किया है। इस पर कमेंट करते हुए एक यूज़र ने लिखा- भाई नया वायरस बना रहा हैज्. वहीं एक अन्य यूज़र का कहना है कि ये पक्का डॉली चायवाले का भाई लॉली है।

-Advertisement-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-