CLOSE AD

बाबा के मनमोहक भजनों बाबा हम पर तेरी कृपा बरसे…..

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News, Ghaziabad : कवि नगर की आपका भवन धर्मशाला में गुरुदेव श्री सुशांत तोमर जी हापुड़ वालों के सानिध्य में श्री बालाजी महाराज की दया एवं कृपा से बाबा वाले हैं । ग्रुप द्वारा भव्य होली दरबार का आयोजन किया गया । दरबार में गाजियाबाद, मेरठ दिल्ली, बुलंदशहर, अलीगढ़, मुरादाबाद, बरेली, हापुड़, सहारनपुर आदि अनेक जिलों से सैकड़ों की संख्या में सम्मिलित होने आए।

गुरुदेव ने अपने प्रवचन में बताया कि इंसान को एक दिन अचानक संसार से चले जाना है ।इसलिए हमें दुराचारी नहीं बनना चाहिए क्योंकि ऊपर जाकर उसका फल भी भोगना पड़ेगा इसलिए हमें सदाचार अपनाना चाहिएद्वारा दरबार के पश्चात भोजन प्रसादी एवं भंडारे का आयोजन बहुत ही बढ़ चढ़कर किया कराया गया।

मनमोहन भजनों ने नाचे श्रद्धालु

बाबा के मनमोहक भजनों बाबा हम पर तेरी कृपा बरसे, बालाजी तेरा द्वारा बड़ा प्यारा, हम बालाजी के दर पर आए ,बालाजी रखलो चरणों का सेवादार आदि भक्त नाचते झूमते दिखे।दरबार आयोजक नीलम अरोड़ा थी।

यह रहे मौजूद

भक्तों में मुन्नी देवी, सुशीला देवी, बालकिशन, सुंदरलाल, किशनचंद, सुशीला देवी, सुदेश, कामिनी. डिंपल, प्रशांत तोमर, मोनू, विवेक, निशित, शिवा बाबू राजा, शिवम, वैभव, वेद, निशांत, बबलू, केशव, प्रशांत, मनोज, अन्नू, कृष्णा, मयंक, राजू, योगेश, रमन, सुदीप आदि भक्त मौजूद रहे।

42837147-0841-450c-b1a9-40cbe87b1125

sda
sda

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News