Accident news khabarwala 24 NewsGarhmukteshwar:सोमवार की रात को बहादुरगढ़ पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी पुलिस को थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कटीरा के निकट सड़क हादसे में एक व्यक्ति की घायल होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची और सड़क किनारे घायल पड़े युवक को स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन डाक्टर ने उसको मृ़त घोषित कर दिया।
नहीं हुई सकी शिनाख्त
मृतक के पास से कोई भी दस्तावेज नहीं मिलने से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने अज्ञात में उसका पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी धर्मेद्र सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है। आस पास के थाने सहित जिले की पुलिस को मृतक के फोटोग्राफ भेजे गए है। शिनाख्त हाेने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।