CLOSE AD

हापुड़ से वृंदावन के बीच कराया जाए ट्रेन का संचालन:अनिल जैन

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

खबरWALA24 न्यूज,हापुड़ : बरेली स्टेशन पर मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) के सदस्यों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें नगर के रहने वाले डीआरयूसीसी सदस्य अनिल जैन ने जनपद से जुड़ी समस्याओं को जोरशोर से उठाया। जिसमें हापुड़ से वृदांवन के बीच ट्रेन का संचालन कराने की मांग की गई।

बैठक की अध्यक्षता मण्डल रेल प्रबंधक अजय नन्दन ने की। बैठक में आए सदस्यों ने यात्री सुविधाओ तथा समस्याओं से अवगत कराया तथा अपने सुझाव दिए।

मण्डल रेल प्रबंधक ने समिति के सदस्यों द्वारा अवगत कराई गईं समस्यायों को बैठक में उपस्थिति वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ध्यानपूर्वक सुना तथा उचित समाधान करने का आश्वासन दिया।

रेलवे सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी)के सदस्य अनिल कुमार जैन ने अवगत कराया गया कि पहली बैठक में मेरठ रोड स्थित गेट नंबर 73 पर अंडरपास बनवाने के लिए कहा गया था लेकिन, अभी तक उसका निर्माण नहीं हो सका है। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

हापुड़ रेलवे स्टेशन से मथुरा-वृंदावन तक जाने के लिए सीधी ट्रेन नहीं है। जबकि हापुड़ से प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए जाते हैं। इसके अलावा हापुड़ जंक्शन ए श्रेणी का है और यहां पर प्रतिदिन दस हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन है। महिला यात्रियों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है।

हापुड़ जंक्शन पूरी तरह से खुला है और अक्सर पशुओं के टकराने की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित होता है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के बाहर चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। कोच की स्थिति के लिए इंडिकेटर प्लेटफार्म पर लगाए जाएं। प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर टीन शेड की स्थिति ठीक नहीं है, उन्हें सही कराया जाए।

रेलवे स्टेशन पर शौचालयों की व्यवस्था नहीं है। वाटर कूलर का पानी रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध कराया जाए। वाटर कूलर लगाने के लिए स्टेशन पर स्थान उपलब्ध कराया जाए।

मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन ने उनकी पूरी समस्याओं को सुनने के बाद आश्वासन दिया कि वह सभी समस्याओं के समाधान का प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही मंडल में तेज रफ्तार वाली ट्रेनों का संचालन शुरू होगा और समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News