Khabarwala 24 News New Delhi : Mai Atal Hoon पंकज त्रिपाठी की मच अवेटेड फिल्म मैं अटल हूं का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लुक में पंकज त्रिपाठी छा गए। दलों के दलदल के बीच एक कमल खिलाना होगा…’ डायलॉग सुनने के साथ ही अगर आपके रोंगटे खड़े ना हों जाएंगे। कुछ मिनट के इस वीडियो को देख फैंस की एक्साइटमेंट रोके नहीं रुक रही है। अपने पसंदीदा नेता की बायोपिक को देखना दर्शकों के लिए किसी ड्रीम जैसा कहें तो गलत नहीं होगा।
पंकज त्रिपाठी ट्रेलर में छा गए (Mai Atal Hoon)
‘मैं अटल हूं’ के शानदार टीजर के बाद फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया। इसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। उधर पंकज त्रिपाठी भी अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में खूब जंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म का जबरदस्त बज बना हुआ है। भारत के 10 वें प्रधान मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे अटल की बायोपिक को लेकर पिछले लंबे समय से चर्चा हो रही थी। अटल ने तीन बार भारत के प्रधानमंत्री का पद संभाला है। वो ऐसे नेता रहे हैं, जिन्हें सभी राजनीतिक दलों से सम्मान मिला है। बताया जाता है कि राजनैतिक मतभेद के बावजूद लोग उनसे सलाह मशविरा लेते रहे हैं। जबसे इस बायोपिक की घोषणा हुई है, लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 19 जनवरी 2024 को रिलीज की जाएगी।
डायलॉग्स करेंगे अमेज (Mai Atal Hoon)
ट्रेलर को देखें तो नेता जी की सभी महत्वपूर्ण घटनाओं की झलक दिखाने की कोशिश की गई है। अटल बिहारी एक बेहतरीन नेता के साथ-साथ कवि भी थे। उनकी कविताएं आज भी लोगों का मार्गदर्शन करती हैं। फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर रवि जाधव ने डायरेक्ट किया है। ट्रेलर को देखें पता लगता है कि मेकर्स ने डायलॉग्स पर काफी ध्यान दिया है. ‘अब दूसरों को आदत डालनी होगी, अटल बिहारी वाजपेयी को गिराकर दोबारा खड़े होते देखने की’ जैसे डायलॉग्स यकीकन आपको अमेज करेंगे।
रिलीज होने के बाद पता चलेगा रिस्पाॅन्स (Mai Atal Hoon)
पंकज का गेटअप शानदार है, अटल के किरदार में वो खूब जंच रहे हैं। पंकज वैसे भी अपने रोल में पूरी तरह से ढलने के लिए जाने जाते हैं। पर करियर के लिहाज से भी ये फिल्म उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। फिल्म को विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली ने प्रोड्यूस किया है। इसका म्यूजिक सलीम-सुलेमान ने दिया है। अब फिल्म कैसी होगी और इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा, यह तो इसके रिलीज होने पर ही पता चलेगा।
