Khabarwala 24 News Hapur: Tool Plaza एक अप्रैल से से वाहन चालक अधिक जेब खर्च के लिए तैयार हो जाएं। जनपद के तीनों टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। तीनों ही टोलों दवारा इसकी रेट लिस्ट भी जारी कर दी है। 31 मार्च की रात 12 बजे से टोल पर नए रेट लिस्ट के हिसाब से टोल टैक्स देना पड़ेगा। जनपद के तीनों छोरों पर टोल प्लाजा होने के कारण जिले से लोगों और यहां से गुजरने वाले लोगों को अधिक दिक्कत होगी।
रेट लिस्ट कर दी जारी (Tool Plaza)
परिवहन मंत्रालय के नियम से एक अप्रैल से वाहन स्वामियों की जेब पर अब सीधा असर पड़ने जा रहा है। वाहन चालकों को जिले के तीनों टोल प्लाजाओं पर टैक्स की बढ़ोत्तरी हो रही है। इससको लेकर रेट लिस्ट जारी हो गई है। तीनों टोल प्लाजाओं से गुजरने वाले लाखों वाहन चालकों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। वहीं मासिक पास बनवाने के लिए भी ज्यादा धनराशि खर्च करनी पड़ेगी।
पुरानी दरें और नई दरें (Tool Plaza)
कुराना टोल प्लाजा
वाहन पुरानी दरें नई दरें
अप- डाउन अप- डाउन
गाड़ी 110-165 115-170
हल्के वाणिज्यिक वाहन 175-265 185-275
बस- ट्रक 370-555 385-575
दस टायर ट्रक 405-605 420-625
चार से छह धुरी वाले वाहन 580-870 600-900
सात से अधिक धुरी वाले वाहन 705-1060 730-1095
लोकल वाहनों के लिए पास 340 350
अल्लाबख्शपुर टोल प्लाजा (Tool Plaza)
वाहन पुरानी दरें नई दरें
अप- डाउन अप- डाउन
गाड़ी 115-170 120-175
हल्के वाणिज्यिक वाहन 185-275 190-285
बस- ट्रक 385-575 400-600
दस टायर ट्रक 420-625 435-655
चार से छह धुरी वाले वाहन 605-902 625-940
सात से अधिक धुरी वाले वाहन 740-1110 765-1145
लोकल वाहनों के लिए पास 340 350
छिजारसी टोल प्लाजा (Tool Plaza)
वाहन पुरानी दरें नई दरें
अप- डाउन अप- डाउन
गाड़ी 170-85 178-89
हल्के वाणिज्यिक वाहन 270-135 283-141
बस- ट्रक 570-285 598-299
दस टायर ट्रक 620-310 651-325
चार से छह धुरी वाले वाहन 890-445 934-468
सात से अधिक धुरी वाले वाहन 1085-542 1139-569
लोकल वाहनों के लिए पास 340 350


