Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य को समर्पित थी। धौलाना विधायक धर्मेश तोमर के नेतृत्व में यह यात्रा रेलवे रोड से शुरू हुई और शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई सम्पन्न हुई।
तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना
गाजियाबाद लोकसभा सांसद अतुल गर्ग, विधायक धर्मेश तोमर और जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। यात्रा में बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों और व्यापारियों सहित समाज के हर वर्ग ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। देशभक्ति गीतों की धुन पर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे गूंजते रहे। सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर मुंहतोड़ जवाब देकर अपनी ताकत का परिचय दिया है।
भारतीय सेना की वीरता का प्रतीक
विधायक धर्मेश तोमर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की वीरता का प्रतीक है, जिसने देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए हर चुनौती का डटकर सामना किया। यात्रा में शामिल लोगों ने तिरंगे झंडे लहराते हुए सेना के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। स्थानीय निवासियों ने भी इस आयोजन की सराहना की और इसे एकता और देशप्रेम का शानदार प्रदर्शन बताया। यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस और प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर प्रदीप सोम, गिरीश प्रधान, पवन त्यागी, मनीष माहेश्वरी, लज्जा रानी गर्ग, अदित्य गहलौत उर्फ अतुल, सुनील गर्ग, कमल कंसल, मुकेश अग्रवाल, मनीष, विशाल कौशिक, गौरव राघव, प्रवेश तोमर, मनोज नामदेव, आकाश गर्ग, केश्व शर्मा, कुलदीप शर्मा, गुड्डू प्रजापति, भारत, मोहम्मद अरिफ, हाजी जहीर, आस मोहम्मद, नफीस समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
