Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur) : guru sahib सिख पंथ दी सिरमौर संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ द्वारा गढ़ मुक्तेश्वर खादर की सिख संगतों के सहयोग से नौवे गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का शहीदी गुरू पर्व गुरु साहिब जी की चरण स्पर्श धरती गुरुद्वारा नक्का कुंवा गढ़ मुक्तेश्वर में बड़ी श्रद्धा भावना के साथ मनाया गया।
श्री अखंड पाठ साहिब जी की समाप्ति उपरांत भाई कमिंदर सिंह के रागी जत्थे ने गुरुबाणी का कीर्तन करके संगतों को निहाल किया। सिख मिशन उत्तराखंड काशीपुर से आए भाई बक्शीश सिंह के कवीसरी जत्थे ने कव्य रूप में गुरू जी का लासानी इतिहास सुनाया। भाई योगेंद्र सिंह प्रचारक ने गुरु साहिब जी के शहीदी पर प्रकाश डाला।
संगतों का किया आभार व्यक्त (guru sahib)
उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के प्रभारी सरदार ब्रजपाल सिंह ने शहीदी गुरू पर्व में आई सभी संगतों द्वारा सहयोग एवं उचित प्रबंध करने करवाने के लिए धन्यवाद किया। गुरु घर के मुख्य ग्रंथी भाई लव प्रीत सिंह ने शरबत के भले की अरदास की उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया।
यह रहे मौजूद (guru sahib)
इस अवसर पर सरदार गुरमेल सिंह गुरुद्वारा इंस्पेक्टर, सरदार सुखराज सिंह, सरदार कश्मीर सिंह, सिंदर सिंह, अजब सिंह, बिंदर सिंह गिरदावर सिंह, भरत सिंह आदि मौजूद रहे ।
