KHABARWALA 24 NEWS GARHMUTKESHWAR (HAPUR NEWS): खादर क्षेत्र के गढ़ावली गांव के जंगल में अवैध रूप से कब्जाई गई 110 बीघा भूमि को तहसील प्रशासन ने पुलिस बल के साथ कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान तहसीलदार ने जमीन पर कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। बता दे कि तीन दिन पूर्व भी प्रशासन की टीम ने काैथला खादर में एक सो बीघा भूमि को कब्जा मुक्त कराया था।
खादर क्षेत्र के अलग अलग गांवों के जंगलों में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से सैकड़ों बीघा भूमि पर कब्जा हो रहा है। जिसकी स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन से शिकायत की गई थी। तहसीलदार सीमा सिंह ने बताया कि टीम के साथ अवैध रूप से कब्जाई गई भूमि को कब्जामुक्त कराई गई है। क्षेत्र में कई सौ बीघा से अधिक भूमि पर कब्जा है। शुक्रवार को टीम की ओर से किसानों द्वारा उक्त भूमि पर गन्ना की बुवाई शुरु कर दी गई थी। जिसको खाली कराने के लिए कई ट्रैक्टर लगाए हुए हैं। फिलहाल 110 बीघा भूमि को खाली करा दिया है, इसके अलावा जहां भी अवैध कब्जे हैं, उन्हें हटवाया जा रहा है।
————-