खबरwala24 न्यूज हापुड़: जिले में तीन मेडिकल कालेज सहित सात अस्पतालों में मंगलवार को शासन के निर्देश पर माकड्रिल हुई। जिला अस्पताल में अपर निदेशक स्वास्थ्य मेरठ मंडल डाक्टर राजेंद्र सिंह और सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने माकड्रिल की मौजूद रहे।
अपर निदेशक स्वास्थ्य मेरठ मंडल डाक्टर राजेंद्र सिंह दस्तोई रोड जिला अस्पताल पहुंचते हैं। इसी बीच विधायक सदर विजयपाल आढ़ती भी पहुंच गए। जहां पर आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इस अस्पताल में दो आक्सीजन प्लांट लगे थे। प्रधानमंत्री केयरफंड से मिला आक्सीजन प्लांट चालू हालत में था। जबकि एक आक्सीजन प्लांट बंद था। चालू आक्सीजन प्लांट की क्षमता 500 लीटर प्रति मिनट रही। इसके बाद टीम ने पीकू वार्ड, आइसोलेशन वार्ड में लगे वेंटिलेटर और आक्सीजन मिल रही है या नहीं। इसकी जांच की। टीम बीएसएल-2 लैब का निरीक्षण किया। स्टाफ से तैयारियों के बारे में जानकारी दी। निरीक्षण में सभी व्यवस्था ठीक मिली। अपर निदेशक स्वास्थ्य मेरठ मंडल डाक्टर राजेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। दवाई आदि के बारे में जानकारी की।
सीएचसी में भी हुई माकड्रिल
सीएचसी में नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सक डाक्टर प्रवीन शर्मा की देख रेख में माकड्रिल हुई। एंबुलेंस एक मरीज को लेकर पहुंचती है। पीपीई किट पहने स्टाफ मरीज को लेकर आइसोलेशन वार्ड पहुंचती है। जहां चिकित्सक उसे आक्सीजन उपलब्ध कराते हुए उसका उपचार शुरू कराया जाता है। अस्पताल का आक्सीजन प्लांट की क्षमता 500 लीटर प्रति मिनट रही और वह चालू मिली।
अस्पतालों में हैं व्यापक इंतजाम
शासकीय चिकित्सालयों में 280 बेड और निजी अस्पतालों में 861 बेड सहित कुल 1141 बेड कोविड के लिए रिजर्व हैं। एकल-1 फैसेलिटी में, एल-टू में 400 और नवजात शिशु के लिए 36 बेड जिले के शासकीय और निजी अस्पतालों में पीडियाट्रिक केयर के लिए उपलब्ध हैं। जिले में छह सरकारी चिकित्सालयों में सात आक्सीजन प्लांट और तीन निजी मेडिकल कालेज में तीन आक्सीजन प्लांट क्रियाशील हैं। जिले में आइसीसी कंट्रोल रूम क्रियाशील है।