Hapur News दिशा की बैठक में छाया रहा हाईवे पर अवैध होर्डिंग का मुद्दा, अफसरों को लगाई फटकार, विकास के मुद्दे पर की चर्चा

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर अवैध होर्डिंग का मुद्दा छाया रहा। अमरोहा -गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ासांसद कुंवर दानिश अली ने एनएचएआई के अफसरों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाएं और दुर्घटना के कारण बनने वाले इन अवैध होर्डिंग को तुरंत हटाया जाए। अध्यक्षता कर रहे सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से विकास से संबंधित एवं जन सामान्य को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं, ताकि समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। सभी अधिकारी गण अपनी विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं एवं व्यक्तिगत लाभप्रद योजनाओं को पारदर्शिता के साथ संचालित करें।

विकास भवन के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद (लोकसभा) मेरठ हापुड़ क्षेत्र राजेंद्र अग्रवाल एवं सहअध्यक्ष अमरोहा-गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के सांसद कुंवर दानिश अली की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों के माध्यम से जो विकास कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, उनकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराते हुए उनका सहयोग प्राप्त किया जाए ताकि सभी योजनाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि सभी कार्यदाई संस्थाओं द्वारा पारदर्शिता अपनाकर निर्धारित समय अवधि के भीतर संबंधित प्रोजेक्ट को पूरा करें। सभी अधिकारीयों का यह भी आह्वान किया कि आज की बैठक में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जो समस्याएं एवं शिकायतें प्राप्त हुई है संबन्धित अधिकारीगण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निराकरण सुनिश्चित करते हुये जनपद के विकास को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।

सांसद दानिश अली ने अफसरों को लगाई फटकार

अमरोहा-गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के सांसद कुँवर दानिश अली ने बैठक में सरकार की विभिन्न योजनाओं पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की एवं क्षेत्र में चल रहे सभी योजनाओं की जानकारी ली । उन्होंने खासकर कुचेसर चौपला, अठसैनी, खुलड़िया में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलभराव के कारण लोगों को हो रही परेशानियों को संज्ञान में लिया । इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग -9 से बदरखा, मुरादपुर, सैना में टूटी सड़क को शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए। विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता द्वारा जन समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेने पर उन्हें फटकार लगाई एवं विभाग द्वारा लंबित कार्यों को शीघ्र कराने के निर्देश दिए। सांसद दानिश अली ने कहा कि क्षेत्र में जगह जगह राष्ट्रीय राजमार्गों के दोनों तरफ लगे अवैध होर्डिंगों पर नारजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई एवं निर्देश दिए कि इन्हें हटाया जाए।

Hapur news दिशा की बैठक में छाया रहा हाईवे पर अवैध होर्डिंग का मुद्दा, अफसरों को लगाई फटकार, विकास के मुद्दे पर की चर्चा

अभ्युदय योजना के पात्र लाभार्थियों को किया सम्मानित

विभागीय अधिकारीयों ने अपनी अपनी विभागीय योजनाओं के संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई। सांसद द्वारा अभ्युदय योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को सम्मानित भी किया गया। बैठक के अंत में सांसद जी ने जनप्रतिनिधियों द्वारा गोद लिए हुए टीवी के मरीजों के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की और कहा कि सरकार की मंशा है कि 2025 तक भारत को टीवी मुक्त किया जा सके। बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने की।

इन योजनाओं की समीक्षा की

दिशा की बैठक में केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से संचालित राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना, दिव्यांगजन पेंशन योजना, सुगम्य भारत अभियान, निराश्रित महिला पेंशन योजना, अल्पसंख्यक कल्याण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल संरक्षण सेवाएं, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, सर्व शिक्षा अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, दूरसंचार सेवाएं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, समेकित विद्युत विकास योजना आदि महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर विधायक सदर विजय पाल आढती, गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील त्यागी, जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी अभिषेक सरोज, डीसीएनआरएलएम आशा देवी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी विनायक शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिभाग किया।

Hapur news दिशा की बैठक में छाया रहा हाईवे पर अवैध होर्डिंग का मुद्दा, अफसरों को लगाई फटकार, विकास के मुद्दे पर की चर्चा Add Hapur news दिशा की बैठक में छाया रहा हाईवे पर अवैध होर्डिंग का मुद्दा, अफसरों को लगाई फटकार, विकास के मुद्दे पर की चर्चा Hapur news दिशा की बैठक में छाया रहा हाईवे पर अवैध होर्डिंग का मुद्दा, अफसरों को लगाई फटकार, विकास के मुद्दे पर की चर्चा Hapur news दिशा की बैठक में छाया रहा हाईवे पर अवैध होर्डिंग का मुद्दा, अफसरों को लगाई फटकार, विकास के मुद्दे पर की चर्चा

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-