Khabarwala 24 News New Delhi : Terror Attack Pahalgam जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई लोग घायल हैं। जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत इलाके पहलगाम को आतंकियों ने दहला दिया है। यहां आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की और 26 लोगों को मार दिया। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है। TRF का मतलब द रेजिस्टेंस फ्रंट है, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ आतंकी संगठन है।
हमलों के लिए बनाई गई टीआरएफ फोर्स (Terror Attack Pahalgam)
कश्मीर में टीआरएफ की तरफ से किया गया ये पहला हमला नहीं है। इससे पहले भी ये आतंकी संगठन कई आतंकी हमलों को अंजाम दे चुका है। बताया जा रहा है कि इस हमले को टीआरएफ की एक खास फोर्स ने अंजाम दिया है, जिसे खासतौर पर इस तरह के हमलों के लिए ही बनाया गया है। इस स्क्वॉड का नाम फॉल्कन स्क्वॉड है, जो टीआरएफ का सबसे खूंखार और फुर्तीली फोर्स कहा जाता है।
बाज की तरह हमला करके उड़ जाता है (Terror Attack Pahalgam)
ये हमले को पांच से 10 मिनट में अंजाम देकर वहां से भाग निकलते हैं। दरअसल फॉल्कन बाज को कहा जाता है यानी ये आतंकी ग्रुप किसी बाज की तरह हमला करके वहां से उड़ जाता है। पहलगाम में भी ठीक ऐसा ही देखा गया। फिलहाल भारत की स्पेशल फोर्सेस और बाकी जवान इस फॉल्कन स्क्वॉड के पंख काटने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन कर रही है। उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द सभी आतंकियों का खात्मा किया जाएगा।